यूपी के देशभक्त ने तीनों सेनाओं की सलामती के लिए शुरू की नंगे पांव पैदल मार्च यात्रा
सोशल मीडिया पर तिरंगा लगाने वाले देशभक्तों से कही अधिक जज्बा रखने वाले एक देशभक्त ने अपने देश की तीनों सेनाओं की सलामती के लिए नंगे पांव पैदल मार्च यात्रा शुरू की है, इस यात्रा में वह स्वयं अकेले कि तिरंगा उठाये निरन्तर चले जा रहे हैं।
यूपी दोआबा के गांव खरौली के नकटा रौली सिद्ध शक्तिपीठ पुजारी व देशभक्त शिवकरण ने अपने घर से 25 मार्च से पैदल यात्रा शुरू की और ग्वालियर, झांसी, चंडीगढ़, कालका, नैना देवी, बाबा बालक नाथ, कांगड़ा, चामुंडा होते हुए आज ज्वालामुखी पहुंचे।
लगभग 6 महीने से लगातार पैदल यात्रा कर रहे हैं।
आज शिवकरण ने ज्वालामुखी में भी दर्शन किये और अब आगे बढ़ गए हैं।
उनका यह पैदल यात्रा का दौर जम्मू माँ वैष्णों नीलम घाटी चाइना बॉर्डर किश्तबाड़ मचेल में समाप्त होगा।
इस पैदल व नंगे पांव यात्रा के दौरान वे सभी तीर्थस्थलों, धार्मिक स्थानों व शक्तिपीठों में भारत की तीनों सेनाओं की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहे हैं ताकि सबकी जान बचाने वाले भारतीय सैनिकों को भी सभी देवियों का आशीर्वाद मिले और उनकी भी रक्षा हो सके।
इसी के चलते शिवकरन राष्ट्रीय सैन्यरक्षक सम्मान प्रार्थना का दृढ़ संकल्प लिए नंगे पांव ही आगे बढ़ रहे हैं।
देशभक्त शिवकरण ने बताया कि उन्होंने भारतीय सेनाओं की रक्षा के लिए कठोर दृढ़ संकल्प लिया है और नंगे पांव पदयात्रा कर रहे हैं ताकि तीनो सेनाओं को दैवीय सुरक्षा शक्ति मिले और 25 मार्च से लगातार सभी दुर्गम परिस्तिथियों का सामना करते हुए केवल देश की सुरक्षा करने वालों की रक्षा की कामना करते हुए यह पदयात्रा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वह जन जागृति फैलाते हुए किश्तबाड़ में अपनी यात्रा का समापन करेंगे।