ओद्यौगिक नगरी बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) में दिन पर दिन बढ़ रहे कॉरोना संक्रमण के मामलो को देखते हुये एसडीएम नालागढ़ के दिशा निर्देशो के पश््चात सरकारी वाहन पर लाऊड- स्पीकर लगाकर पूरे बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) के निवासियों को कॉरोना वायरस से बचाव ओर नियमों की अवेहलना करने पर हो रहे भारी जुर्माने के बारे में बताया गया। सरकारी वाहन पर लाऊड- स्पीकर लगाकर क्षेत्र के लोगों को जगरूक किया गया कि किस प्रकार कॉरोना से खुद को ओर अपने आस- पास रहने वाले लागों को बचाया जा सके, इसके साथ- साथ लोगों को यह भी बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति प्रशासनिक आदिशो की अवेहलना करता पाया जाता है तो उसका भारी चालान किया जायेगा ओर इसके साथ- साथ आठ दिन की जेल की सजा का भी प्रवधान है।
डीएसपी साहिल अरोडा से ज्यादा जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन जिले में लगातार बढ़ रहे कॉरोना वायरस के मामलो को लेकर काफी सजक है ओर रोजाना बीबीएन की जनता को प्रशासन द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है तथा जो कोई भी आदेशो की अहवेलना करता पाया जा रहा है उन पर कानूनी कार्यवाही कर चालान भी किये जा रहे है ओर इसमे आठ दिन की जेल की सजा का प्रावधान भी शामिल किया गया है। साथ ही डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) क्षेत्र की जनता से अपील की कि बिना मास्क के सर्वजनिक स्थानों पर न घुमें ओर बार- बार सेनाटाईज़र से हाथ साफ करते रहे ताकि खुद ओर अपने आस- पास रहने वाले लोगों को करोना संक्रमण से बचाया जा सके।