9 अक्तूबर
बरोटीवाला (सोलन) दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने अपने जन सम्पर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के तहत आज ग्राम पंचायत मंधाला पहुंचे। जंहा वार्ड नम्बर चार मंधाला पंचायत की प्रधान लत्ता देवी व उनके समर्थकों ने राम कुमार चौधरी जी का ढोल बजाकर व हार पहना कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर दूंन ब्लॉक कोंग्रेस के प्रधान कुलतार ठाकुर जी ने भजपा विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधायक पिछले पांच साल कू ढंग का काम तो कर नही पाए। और अब गांव गांव जाकर घोषणाएं करके लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। वहीं मनीष मेहता ने विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राम कुमार चौधरी जी के समय पर हुए कामो का श्रेय ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ इंटरलॉक टाइलों को विकास बताने वाले भाजपा विधायक को अब दूंन की जनता अलविदा कहने जा रही है। अंत मे चौधरी राम कुमार जी ने जनता को संबोधन करते हुए कहा कि मेरे विधायक बनते ही दूंन विधान सभा क्षेत्र में विकास की रेल पूरी गति से दौड़ेगी। पिछले पांच सालों में दूंन क्षेत्र का विकास जो 15 साल पीछे चला गया है उस रुके हुए विकास को पूरा करने मेरी पहली जिम्मेवारी होगी। उन्होंने परमजीत पम्मी पर शब्दि हमला करते हुए कहा कि विधायक मेरी बढ़ती लोकप्रियता देख बोखला गए है। और गांव गांव जाकर गलत ब्यानबाजिकर रहे है। जिसका मुझे कोई फर्क नही पड़ता। क्योंकि दूंन क्षेत्र की जनता अब अपना मन बना चुकी है। दूंन विधानसभा समेत पूरा हिमाचल अब भाजपा सरकार को दमनकारी नीतियों से दुखी हो चुका है। इस मौके पर राम कुमार जी के साथ ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष कुलतार ठाकुर मंधाला पंचायत की प्रधान लता देवी, वार्ड पंच गोलडी राजपूत, बी डी सी शिव कुमार, वार्ड पंच राज कुमार, निर्मल , विजय फोजी, बाला राम, भूपेश मेहता, संजू मेहता, रणधीर मेहता , हरभजन मेहता, वार्ड पंच सुच्चा सिंह, कुबेर सिंह, सुखविंदर, राजीव शर्मा, नरदेव मेहता, प्रशांत पहलवान, चंदू मेहता, शुब्बी मेहता नरिंदर, नवल किशोर, रोहित मेहता, अमन मेहता, अनंत राम मेहता, अमर नाथ बिट्टू, प्यारा लाल चौधरी, लेक राम चौधरी, राजन गोयल, सुभाष, मान सिंह मेहता हाजिर थे।