शहर के बाईपास में फोरलेन का कार्य इन दिनों तेजी से चला हुआ है, सोलन से शिमला को जोड़ने के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा अंडरपास ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है,लेकिन इसी फोरलेन कार्य के चलते शहर के लोगों को भी कुछ समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज वार्ड नंबर 13 व 14 के लोग नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा की अध्यक्षता में डीसी से मिले।
इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव कोड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फोरलेन कार्य के चलते नगर परिषद द्वारा बनाया गया रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है जिसके चलते बच्चों,बुजुर्गों और महिलाओं को शहर में आने जाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के चलते क़ई बार वार्ड नंबर 13 व 14 के लोग
प्रशासन को अवगत करवा चुके है,लेकिन समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि एसडीएम सोलन भी खुद मौके पर आकर रास्ता ने होने की समस्या के बारे में जानकारी ले चुके हैं जिसके बाद उन्होंने लोगों को आ रही समस्याओं को देखते हुए हाउसिंग बोर्ड से रास्ता देने की बात कहीं थी, लेकिन रास्ते का काम नहीं होने से अब वार्ड की जनता में रोष देखा जा रहा है।
राजीव कौड़ा ने कहा कि फोरलेन कार्य के दौरान ढंगे तो लग रहे है लेकिन वार्ड के रास्ते का निर्माण नहीं हो रहा है जिसको लेकर आज वार्ड नंबर 13 व 14 के लोगो ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द रास्ता बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रास्ता ना होने से बच्चों को स्कूल, बुजुर्गों को पार्क और महिलाओं को बाजार तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना और रहा हैं वहीं एंबुलेंस सुविधा भी वार्ड नंबर 13 व 14 तक नहीं पहुंच पा रही है।