Today Viral News In Hindi : शख्स को ‘ब्रिटिश एयरवेज’ की प्लाइट में ट्रेवल करना था। उसने टिकट खरीदने के दौरान ही विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पैसे दे दिए थे। लेकिन जब वो विमान में पहुंचा तो उसकी सीट के पास कोई खिड़की नहीं थी। ऐसे में शख्स ने तस्वीर खींच के अपनी समस्या ट्विटर पर साझा की, और एयरलाइन वालों से पूछा कि उसकी विंडो सीट कहां है?
Trending Viral News In Hindi : फ्लाइट में सफर के दौरान यात्रियों में विंडो सीट को लेकर काफी क्रेज होता है। अगर यात्रा पहली हो, तो भैया… विंडो सीट का मिल जाना किसी सुख से कम नहीं। हालांकि, बहुत से यात्री विंडो सीट के लिए अतिरिक्त भुगतान भी करते हैं। जाहिर है अतिरिक्त भुगतान के बाद विंडो सीट का मिलना तय होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने बताया कि कैसे उसके साथ मजाक हो गया। दरअसल, उसे ‘ब्रिटिश एयरवेज’ की प्लाइट में ट्रेवल करना था। उसने टिकट खरीदने के दौरान ही विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पैसे दे दिए थे। लेकिन जब वो विमान में पहुंचा तो उसकी सीट के पास कोई खिड़की नहीं थी। ऐसे में शख्स ने तस्वीर खींच के अपनी समस्या ट्विटर पर साझा की, और एयरलाइन वालों से पूछा कि उसकी विंडो सीट कहां है? इसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग मजेदार प्रतिक्रिया देने लगे।
लोगों ने फोटोशॉप से दूर कर दी प्रॉब्लम
यह तस्वीर अनिरुद्ध मित्तल (@dhumchikdish) ने ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा- मैंने दाईं तरफ की विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए थे, ताकि हीथ्रो (Heathrow) में लैंडिंग का खूबसूरत नजारा देख सकूं। ‘ब्रिटिश एयरवेज’ (@British_Airways) मेरी विंडो सीट कहा हैं? यात्री के ट्वीट को अबतक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। जैसे कुछ शख्स ने तो फोटोशॉप की मदद से शख्स की समस्या को दूर कर दिया, तो कुछ ने लिखा कि शायद उन्हें पता नहीं होगा कि आप विंडो यूजर हैं! इस पूरे मामले पर आपका क्या मानना है? कॉमेंट सेक्शन में लिखें।