टेक्नोलॉजी ने बहुत तरक्की कर ली है. हम नंबर डायल कर दूसरों से बात कर लेते हैं. एक क्लिक में खाना हमारे पास पहुंच जाता है. लेकिन कभी-कभार कुछ तकनीक को देख हैरानी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक डिलीवरी बॉय उड़ते हुए खाना डिलीवरी करने जा रहा है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय बताया जा रहा एक शख्स तकनीक की मदद से हवा में उड़ते हुए खाना डिलीवर करने जा रहा है. इस वीडियो को देख पहली बार में लोग यकीन नहीं कर पाए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डिलीवरी एजेंट खाना डिलीवर करने के लिए ऊंची इमारतों के बीच उड़ रहा है. वह जेटपैक पहनकर हवा में उड़ान भर रहा है. उसने सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट के साथ अन्य उपकरण भी पहने हुए है. यह वीडियो सऊदी अरब का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर @DailyLoud नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है “सऊदी अरब में खाना पहुंचाने वाला पहला उड़ने वाला आदमी.”
इस वीडियो को अब तक 4.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 81 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा 10K रिट्वीट हुए हैं. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. कई यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.