रातों-रात करोड़पति बनने का सबसे आसान तरीका है- लॉटरी. सिर्फ़ एक लॉटरी का टिकट इंसान को रातों-रात फ़र्श से अर्श तक पहुंचा सकता है. हालांकि लॉटरी लगेगी या नहीं इसकी संभावना काफ़ी कम होती है. लॉटरी जीतने की कोशिश में लोग कई साल तक लगे रहते हैं और अपनी किस्मत आज़माते रहते हैं. वर्जिनिया, अमेरिका के एक शख़्स के साथ भी यही हुआ.
शख्स ने खरीदे 200 टिकट
Wric
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Ali Ghaemi नामक एक शख़्स शहर छोड़ने के मन बना चुका था. जाने से पहले उसने पिक 4 वर्जिनिया लॉटरी में किस्मत आज़माने की सोची. Ali ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 200 लॉटरी के टिकट खरीद लिए क्योंकि एक लॉटरी के टिकट की कीमत थी सिर्फ़ 1 डॉलर. हर लॉटरी के टिकट पर चार नंबर का कॉम्बीनेशन था. रात को जब विजेता घोषित किया गया तो Ali को पता चला कि उसने कई ईनाम जीते हैं. Ali को इनाम में 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) मिले.
इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भी Ali बेहद शांत थे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो सातवें आसमान पर नहीं हैं. हालांकि उन्होंने जो पैसे जीते इससे उनकी पूरी ज़िन्दगी बदल जाएगी. Ali पहले रियल एस्टेट इन्वेस्टर का काम करते थे.
Unsplash/Representational Image
कुछ दिनों पहले नेपाल के एक 31 वर्षीय शख़्स की भी किस्मत पलट गई. दुबई में कार साफ़ करने वाले इस युवक की10 मिलियन दिरहम (लगभग 22 करोड़ रुपये) की लॉटरी लगी थी. इस शख्स ने दोस्तों के साथ मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा था.
केरल के एक ऑटोरिक्शा चालक की भी किस्मत लॉटरी ने पलट दी थी. 500 रुपये की लॉटरी का टिकट खरीदकर 25 करोड़ रुपये जीत गया था. इस शख़्स के पास टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे और उसने बेटे के गुल्लक को तोड़कर पैसे निकाले थे.