सिगरेट की बुरी लत से बर्बाद हो रहा था शख्स, तंग आकर दूरी बनाई और 3 साल में बचा लिए 17 लाख रुपए

Indiatimes

ये बात हम सब जानते हैं कि ‘सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’. डॉक्टर्स से लेकर तमाम विज्ञापनों में इस तरह की चेतावनी दी जाती है. तंबाकू या धूम्रपान का सेवन कई तरह की बीमारियों को बढ़ावा देता है. सेहत के साथ साथ ही सिगरेट की लत लोगों की जेब के लिए भी हानिकारक होती है. 10-20 रुपये की सिगरेट पीते हुए लोगों को ये अंदाजा नहीं होता कि वह अपने कितने पैसे बर्बाद कर रहे हैं. 

Cigarettes  Representational Image/iStock

सिगरेट की लत में फंसे कई लोग पूरे दिन में 1 से 2 पैकेट फूंक जाते हैं. ऐसे में ये लोग अपनी सेहत के साथ साथ अपनी मेहनत की कमाई को भी नुकसान पहुंचाते हैं. हालांकि कि कई लोगों का ये तर्क होता है कि जो सिगरेट नहीं पीते वो भी अमीर कहां हो पाते हैं. एक हद तक ये बात ठीक भी है लेकिन अगर आपकी सोच इस व्यक्ति जैसी है तो आप सिगरेट छोड़ने के साथ साथ अपना ढेर सारा धन भी बचा सकते हैं.   

सिगरेट छोड़ 3 साल में जमा किये 17 लाख 

Smoking Metro

जी हां, लंदन के एक शख्स ने दुनिया को ये बताया है कि सिगरेट की लत छोड़ कर अमीर बना जा सकता है. ये शख्स दिन की इतनी सिगरेट पीता था कि इस लत ने इसे कंगाल बना दिया था. जब इसके पास खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचा तब इसे समझ आया कि ये सिगरेट की लत शरीर ही नहीं बल्कि दौलत के लिए भी हानिकारक है. बस फिर क्या था इस बंदे ने सिगरेट पीना बंद कर दिया और सिगरेट पर खर्च होने वाले पैसों को जमा करने लगा. कमाल की बात ये रही कि इस व्यक्ति ने सिगरेट छोड़ कर सिर्फ 3 साल में 17 लाख रुपये से अधिक जमा कर लिए.

13 साल की उम्र से पी रहा था सिगरेट 

New Zealand is bringing in a new law that will prevent young people from ever being able to buy normal cigarettes.Pexels/ lilartsy

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंदन का ये शख्स 13 साल की उम्र से ही सिगरेट पी रहा था. स्कूल के दिनों में उनकी संगत अपनी उम्र से बड़े बच्चों के साथ हो गई थी. जिस वजह से ये उनकी बुरी आदतों को सीख गया. वह अपने साथियों के साथ स्कूल ना जा कर सिगरेट पीने चला जाता. 

जब ये बात इस शख्स के घर वालों पता चली तो उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका भी लेकिन इसका नतीजा ये निकला कि वह अपने माता पिता से ही लड़ने झगड़ने लगा. सिगरेट के नाम पर शुरू हुए इन झगड़ों के कारण ही इस शख्स ने मात्र 16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया. उसके पास सिगरेट की लत के सिवा और कुछ नहीं बचा. करीब 6 हफ्तों तक इस शख्स को सड़क पर सोना पड़ा.

सिगरेट के लिए छोड़ दिया था घर 

Representational Image/iStockRepresentational Image/iStock

सड़क पर लावारिसों की तरह रहने के बाद उसे समझ आया कि ये सब गलत है. अपने मं में अफसोस लिए ये व्यक्ति फिर से अपने घर लौट आया. इसके बाद पिता की मदद से उसकी स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में जॉब लग गई. ज़िंदगी अच्छी बीतने लगी. केवल एक सिगरेट छोड़ने के बदले उसे नौकरी, घर और परिवार सब मिल गया. शादी के बाद वह दो बच्चों का पिता भी बन गया. लेकिन एक बार फिर से उसकी ज़िंदगी तब मुसीबतों से घिर गई जब उसकी पत्नी ने 2011 में उसे छोड़ दिया. वह फिर से अपनी ज़िंदगी में अकेला पड़ गया और उसे फिर से सिगरेट पीने की लत लग गई. 

सिगरेट ने सब छीन लिया 

Smoking prevalence has been decreasing at a slow average rate of about 0.4 per cent per year since 2010.Reuters

कुछ पल के सुकून के बदले उसका सबकुछ छिनता जा रहा था. आखिरकार उसे ये बात समझ आई कि सिगरेट किसी मर्ज की दवा नहीं बल्कि जहर है. उसने सिगरेट को अपनी सारी परेशानियों का कारण समझते हुए 2018 में पूरी तरह से छोड़ने का मन बना लिया. हालांकि ये आसान नहीं था लेकिन फिर भी उसने हिम्मत की और जैसे तैसे सिगरेट छोड़ दी. हैरानी तो तब हुई जब वह सिगरेट छोड़ने के एक महीने के अंदर लखपति बन गया. 

सिगरेट छोड़ हुआ मालामाल 

smokingThinkstock/Comyan

वह शख्स एक हफ्ते में 11 हजार रुपये से भी अधिक की सिगरेट पी जाता था. सिगरेट छोड़ने के बाद उसने इन पैसों को जमा करना शुरू किया और सिर्फ 3 साल में 17 लाख रुपये से अधिक रुपये जोड़ लिए. सिगरेट की लत छोड़ने के बाद वो ना केवल अच्छी संपत्ति बल्कि अच्छी सेहत का मालिक भी बन गया.