गाड़ी रात के वक्त टूटे हुए पुल से नीचे जा गिरी
Viral News: आज गूगल मैप हर किसी की जरूरत बन गई है. शहर में किसी भी जगह जाना हो लोग इसका जम कर इस्तेमाल करते हैं. न किसी से पूछने की जरूरत और न ही रास्ता तलाशने का झमेला. गूगल मैप जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम पर काम करता है. सैटेलाइट की मदद से रास्ते बताए जाते हैं. लेकिन कई बार ये हमें धोखा भी दे जाते हैं. आए दिन हमें ऐसी खबरें पढ़ने को मिलती रहती हैं. लेकिन आज हम जिस घटना की बात करने जा रहे हैं वो बेहद हृदयविदारक है. खराब जीपीएम नेटवर्क के चलते एक शख्स की मौत हो गई.
ये दुखद घटना अमेरिका की है. अपनी बेटी के जन्मदिन समारोह से एक शख्स लौट रहा था. दो बच्चों के पिता, फिल पैक्ससन, बारिश के मौसम में रात में गाड़ी चला रहे थे. वो नेविगेशन के लिए जीपीएस का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन तभी नेविगेशन सिस्टम ने उन्हें गलत दिशा की तरफ मोड़ दिया. वहां कोई भी बैरिकेड्स नहीं थे. लिहाजा गाड़ी रात के वक्त टूटे हुए पुल से नीचे जा गिरी. और उनकी मौत हो गई.
अंधेरी रात और बरसात
ये घटना एक हफ्ते पहले उत्तरी कैरोलिना के हिकॉरी शहर में हुई. पैक्सन की सास लिंडा मैकफी कोएनिग ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपने परिवार को हुए नुकसान के बारे में शेयर किया. कोएनिग ने लिखा कि फिल दुर्घटना की रात जीपीएस से दिशा-निर्देश ले रहा था क्योंकि यह “एक अंधेरी और बरसात की रात” थी. पोस्ट के अनुसार, नेविगेशन सिस्टम ने पैक्ससन को एक पुल की तरफ रास्ता दिखाया, जो एक नदी की तरफ पहुंच गया. कोएनिग के हिसाब से, पुल लगभग एक दशक पहले टूट गया था तब से कोई मरम्मत नहीं की गई थी.
कैसे हुआ हादसा?
सास ने दावा किया कि पुल में कोई संकेत या सुरक्षा अवरोध नहीं थे जो पैक्ससन को खतरे के बारे में आगाह कर सकते थे.पोस्ट में लिखा, यह पूरी तरह से रोके जाने योग्य दुर्घटना थी. हम उनकी मृत्यु का शोक मना रहे हैं