छात्र की कॉपी में मिला कुछ ऐसा देखकर पुलिस अफसर भी चौंके, मोबाइल चैटिंग से सच…

रोनिल हत्याकांड

कानपुर के श्यामनगर के डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्कूल के 12वीं के छात्र रोनिल सरकार (18) की हत्या कर शव चंदारी इलाके के जंगल में रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। मंगलवार सुबह छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्र सोमवार को स्कूल से घर के लिए निकला था। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का परीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। श्यामनगर डी ब्लॉक स्थित दिव्य धाम अपार्टमेंट निवासी संजय सरकार एक ज्वैलरी की दुकान में मैनेजर हैं। संजय के मुताबिक उनका बेटा रोनिल सोमवार सुबह स्कूल गया था। उसके बाद वह नहीं लौटा। स्कूल से जानकारी हुई कि रोनिल छुट्टी होने के बाद निकल गया था। काफी देर तक खोजबीन चलती रही। आखिर में परिजनों ने चकेरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

रोनिल हत्याकांड

जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। रोनिल सरकार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवती और तीन युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। युवती रोनिल के साथ कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी और कुछ माह पहले दोनों के बीच में बातचीत बंद हो गई थी।

रोनिल हत्याकांड

अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा। दिव्य धाम आपार्टमेंट डी ब्लॉक श्यामनगर निवासी संजय सरकार का बेटा रोनिल सरकार 12वीं का छात्र था। सोमवार की दोपहर वह स्कूल से निकला और लापता हो गया था।

जंगल में मिला छात्र का शव

मंगलवार सुबह उसका शव चंदारी स्टेशन से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में मिला था। हत्यारोपियों की तलाश में पांच टीमें लगाई गई हैं। पुलिस कमिश्नर के अनुसार रोनिल की मौत के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल को अपने कब्जे में लिया था।

रोनिल हत्याकांड

पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल फोन खुलवाया। उसकी गैलरी में एक युवती और कुछ युवकों के फोटो मिले। टीम ने उक्त युवती को मंगलवार देर रात पूछताछ के लिए बुलाया। उसे महिला थाने में रखकर पूछताछ की।

गमगीन परिजन

इसके बाद उसके साथ पढ़ने वाले तीन युवकों को उठाया। देर रात ही युवती को छोड़ दिया गया था। बुधवार को फिर से पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और अंजान जगह ले जाकर पूछताछ की। युवती के घरवालों से भी पुलिस ने पूछताछ की।
बेटे का शव देख बेसुध हुए पिता

दरअसल, रोनिल के मोबाइल की फोटो गैलरी में युवती की कई फोटो मौजूद थीं। कुछ माह पहले दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद बातचीत बंद हो गई थी।
रोनिल हत्याकांड

कॉपी में मिले होंठ के निशान
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि छात्र के बैग की भी तलाशी ली गई। उसकी एक कॉपी में लिप्स के निशान मिले हैं। यह निशान कैसे बनाए गए हैं। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
रोनिल हत्याकांड
घटनास्थल तक खंगाले 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे
पुलिस ने स्कूल से लेकर घटनास्थल तक 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। इस दौरान कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें रोनिल श्यामनगर पुल के नीचे से पैदल जाता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस अब उसके आगे और घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकालने में जुटी है।
रोनिल हत्याकांड

एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि अभी तक जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं उनमें रोनिल स्कूल से निकलता हुआ दिखा है। छप्पन भोग चौराहा की तरफ जाता दिखा है और श्यामनगर पुल के नीचे की तरफ आगे बढ़ता दिखा है।
घटनास्थल पर निरीक्षण करते कमिश्नर बीपी जोगदंड

कोचिंग सेंटरों में भी पुलिस ने की पूछताछ
वहीं, कॉमर्स कोचिंग के शिक्षक का कहना था कि पुलिस उनके पास एक फोटो लेकर पहुंची थी, जिसमें रोनिल के साथ एक अन्य युवक भी था जिसे वह नहीं पहचानते थे।
रोनिल की फाइल फोटो

उनका कहना था कि रोनिल अक्सर एक युवती और युवक के साथ मार्निंग वॉक करता था। वह युवक युवती कौन है। ये नहीं बता सके। पूछताछ में सामने आया कि ज्यादातर समय रोनिल फोन पर चैटिंग करता रहता था।