क्षेत्र के पुलिस कर्मी किसी के दबाव में ना आकर जनता के हित में करें काम

क्षेत्र के पुलिस कर्मी किसी के दबाव में ना आकर जनता के हित में करें काम

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश चौहान ने लडभड़ोल में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इन 5 सालों में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं आज की बात नहीं है पीछे भी देखने को मिला है कि इस भाजपा सरकार में हत्याएं बलात्कार और हाल ही में ऊना जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता का मर्डर हुआ उन्होंने कहा कि इस प्रदेश सरकार में 2 से 4 मौतें हुई हैं जिसमें शंका जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर विस क्षेत्र की बात की जाए तो बहुत सी ऐसी घटनाएं जैसे मर्डर हो उनको आत्महत्या का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि जो पीछे मर्डर हुआ था,ज्योति हत्याकांड हुआ जिसमें जोगिंदरनगर कि जनता द्वारा पुलिस जांच को लेकर कड़ा विरोध किया गया था।उन्होंने कहा कि लडभडोल में मनोज आत्महत्या मामले में स्थानीय लोगों द्वारा जोरो-शोरो से आवाज उठाई गई
मृतक के परिजन सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना लाजमी है।उन्होंने कहा कि इस परिवार को इंसाफ मिले व क्षेत्र के पुलिस कर्मी किसी के दबाव में ना आकर जनता के हित में काम करें।उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार का कार्यक्रम खत्म हो चुका है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस 5 साल के कार्यकाल में इस सरकार ने रिकॉर्ड बना दिया है।उन्होंने कहा कि गत पूर्व वर्ष कई सरकारें रही पर ऐसी घटनाएं घटित नहीं हुई। उन्होंने कहा कि दोबारा मांग करते हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो।