सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली एक कहानी वायरल हो रही है. ये कहानी एक गरीब बच्ची की है. जो बर्गर खाना चाहती थी, लेकिन उसके पास सिर्फ 10 रुपए थे, जबकि बर्गर 90 रुपए का था. ऐसे में कैश काउंटर पर खड़े शख्स ने उसकी मदद की और 80 रुपए मिलाकर गरीब बच्ची का सपना पूरा कर दिया.
खास बात यह कि बिलिंग करने वाले शख्स ने अपनी पहचान जाहिर किए बिना बच्ची की मदद की. इस मार्मिक कहानी को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “बच्ची के पास 10 रुपए थे. बर्गर 90 का था. बिलिंग करने वाले ने अपनी जेब से 80 रुपए मिलाकर बिना जाहिर किए बच्ची को बर्गर दे दिया.”
इस पोस्ट को 17K लाइक मिले चुके हैं. हजारों रिट्वीट हुए हैं. कई यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.