हिमाचल प्रदेश में सरिया के दामों में कुछ कमी मिली है। वहीं , बात करें अगर सरिया के दामों की तो पहले सरिया प्रति क्विटंल 8700 रुपये तक बिक गया। जिस कारण घर बनाने में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी और सरिये के दाम लगातार बढ़ने के कारण कई लोगों ने अपने भवन निर्माण तक को बंद कर दिया। कई लोग इस आस में थे कि दाम कम होंगे तो सरिया खरीदेंगे और लेंटल डालेंगे।
ऐसे लोगों की उम्मीद पूरी हुई है और अब सरिये के मूल्य में कमी आई है। अब सरिया 6200 रुपये से 6400 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। ऐसे में सरिये में ढाई हजार रुपये तक की कमी आई है। दुकानदारों का कहना है इसका बड़ा कारण यह भी है कि लोगों ने सरिया की खरीद काफी कम कर दी थी। जिस कारण अब सरिया के दाम कम हुए हैं। अभी उम्मीद लगाई जा रही है कि सरिया का दाम अभी और कम हो सकता है।