सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड के बढ़े दाम, इतना हुआ इजाफा

कंपनी ने दाम बढ़ाने की वजह का नहीं किया आधिकारिक खुलासा

देशभर के युवाओं में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) मोटरसाइकिल का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। रॉयल एनफील्ड के प्रेमियों के लिए अब एक बुरी खबर है। दरअसल, कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल क्लासिक 350 और 650 ट्विन्स की कीमत में इजाफा कर दिया है।

गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड कंपनी भारतीय मार्केट में लगातार अपने नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है, जिस पर ग्राहक भी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब दाम में की गई इस बढ़ोतरी से लोगों को काफी झटका लगा है। हालांकि, अब तक कंपनी ने दाम बढ़ाने की आधिकारिक वजह का खुलासा नहीं किया है। इन बाइक्स की कीमत बढ़ाने के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि साल 2022 के सिंतबर में लॉन्च हुई नई क्लासिक 350 (Classic 350) की पहले कीमत 1.84 लाख रुपए थी, जो अब बढ़ोतरी के बाद 1.87 लाख रुपए कर दी गई थी। वहीं, अब इजाफे के बाद मोटरसाइकिल के एंट्री लेवल रेडिच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.90 लाख रुपए हो गई है और कुल 6,000 रुपए बढ़ोतरी के बाद मोटरसाइकिल के टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 2.21 लाख रुपए तक पहुंच गई है।

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की दमदार 650 ट्विन्स के इंटरसेप्टर 650 (Interceptor650) और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (ContinentalGT650) की कीमत में भी इजाफा किया गया है। इन बाइक्स के सबसे सस्ते वेरिएंट के दाम में 3,000 रुपए और सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपए तक बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में एक्सशोरूम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.88 लाख रुपए से 3.15 लाख रुपए हो गई है। जबकि, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत अब 3.06 लाख रुपए से 3.32 लाख रुपए तक पहुंच गई है।