बचपन वाली Maggi के बढ़ने वाले हैं दाम, Nestle के CEO ने की पुष्टि, 2022 में 12 से 14 हुई थी कीमत

maggi

हमारे बचपन का हिस्सा रही मैगी का जलवा आज भी बरकरार है. इसकी कुछ बातें बेहद खास होती थीं, एक तो इसका वो स्वाद जो बहुत कम खर्च में रूह खुश कर देता था, दूसरा इसका दाम जो कई सालों तक मात्र 10 रुपये ही रहा. लेकिन समय के साथ इसके दाम में बड़े बदलाव आए. पिछले साल ही मैगी के दाम बढ़े थे और अब फिर से ऐसा ही कुछ करने की तैयारी है.

नेस्ले ने मैगी के दाम बढ़ाने का लिया फैसला

maggiNestle

FMCG दिग्गज नेस्ले के पास मैगी के साथ साथ नेस्कैफे और किटकैट जैसे लोकप्रिय ब्रांड हैं. नेस्ले को लेकर खबर ये है कि इस कंपनी को इस साल फिर से अपने खाद्य उत्पादों की कीमतें बढ़ानी होंगी. नेस्ले के सीईओ मार्क श्नाइडर ने कहा कि यह उच्च उत्पादन लागत की भरपाई के के लिए किया जाएगा, जो अभी तक पूरी तरह से उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया है.

रॉयटर्स के अनुसार सीईओ श्नाइडर ने कहा, “वृद्धि में उतनी तेज नहीं होगी जितनी कि 2022 में थी, लेकिन हमारे पास पूरे साल कुछ करने के लिए है.” 2022 के पहले नौ महीनों में, नेस्ले ने 8.5% की जैविक बिक्री वृद्धि दर्ज की, जिसमें से मूल्य वृद्धि 7.5 प्रतिशत तक रही. यह निर्णय कई विकसित अर्थव्यवस्थाओं में पहले से ही बहु-दशकों के उच्च स्तर पर चल रही मुद्रास्फीति के बीच आया है, जो खाद्य और ऊर्जा की कीमतों में वृद्धि से बड़े हिस्से में संचालित है.

नेस्ले भारत में करना चाहता है 5000 करोड़ का निवेश

nestle india 5000 crorenewcodeofwork

नेस्ले ने 2022 में खुलासा किया था कि वह वर्ष 2025 तक भारत में 5,000 करोड़ रुपये की बड़ी रकम का इनवेस्टमेंट करने की योजना बना रहे हैं. इस कदम से कंपनी को देश में अपने मुख्य व्यवसाय में तेजी लाने और विकास के नए अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी.

नेस्ले के शीर्ष 10 बाजारों में शामिल भारतीय बाजार की निवेश योजनाओं को साझा करते हुए सीईओ श्नाइडर ने कहा कि नेस्ले की 2025 तक 5,000 करोड़ रुपये की निवेश योजना है.

नेस्ले के सीईओ ने भारत में निवेश को लेकर कहा कि, “जब आप इस देश में 2025 तक निवेश करने की योजना को देखते हैं, तो आप पायेंगी कि हम 5,000 करोड़ रुपये के बारे में बात कर रहे हैं और यह पिछले 60 वर्षों में 8,000 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में है, जब हमने इस देश में उत्पादन शुरू किया था.”

पिछले से साल बढ़े थे मैगी के दाम

Maggi Maker Nestle To Invest Rs 5,000 Crore In India By 2025, Says CEOindiatimes

बता दें कि 1866 में स्थापित हुई 150 साल पुरानी कंपनी नेस्ले ने मार्च 2022 में मैगी के दाम बढ़ाए थे. कंपनी ने मैगी की कीमतें नौ से 16 फीसदी तक वृद्धि का फैसला किया था दाम बढ़ाने के बाद 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट की कीमत 12 की जगह 14 रुपये हो गई थी. इसी तरह 140 ग्राम वाली मैगी मसाला नूडल्स की कीमत तीन रुपये यानी 12.5 फीसदी बढ़ा दी गई थी. वहीं, 560 ग्राम वाले पैक की कीमत 96 की जगह 105 रुपये कर दी गई थी.