The private company buried the city streets without permission, the poll officials warned to do FAIR

निजी कम्पनी ने बिना अनुमति शहर की सड़कों पर गाड़ दिए पोल अधिकारियों ने एफएआईआर करने की दी चेतावनी

नगर निगम में पहले तो सड़कें ही बड़ी मुश्किल से बनती है। अब इन की स्थिति पहले से काफी बेहतर है लेकिन अब निजी टेलीफोन कम्पनियां  इन सड़कों पर खड्डे कर ग्रहण लगा रही है।  हद तो यह है कि इस कम्पनी ने जगह जगह सड़कों पर खड्डे कर दिए है और सड़कों पर लगी टाइलों को भी उखाड़ दिया है।  गौर तलब बात यह है कि इस कम्पनी ने नगर निगम से यह गड्डे करने के लिए कोई अनुमति भी नहीं ली है। जब इस बात की खबर वार्ड नंबर 10 की पार्षद ईशा पराशर  को लगी तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही। 

मौके पर पहुंचे नगर निगम अधिकारियों ने कम्पनी से सड़कों पर पोल लगाने की अनुमति मांगी तो उनके पास कोई अनुमति नहीं पाई गई।  जिसके चलते कम्पनी के कर्मचारियों को पोल उखाड़ने के लिए कहा और साथ में सड़को को मुर्रमत करने के आदेश भी दिए।  उन्होंने कहा कि बिना अनुमति ऐसे कोई भी कार्य नहीं कर सकता है।  उन्होंने कहा कि अगर कम्पनी फिर भी नहीं मानी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।  
इस घटना पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने कहा कि जिस सड़क पर यह खुदाई की गई है वहां सोलन के विधायक द्वारा कुछ समय पहले ही टाइलें लगाई गई थी।  अब इस कम्पनी ने इस सड़क पर जगह जगह गड्डे कर सड़क  को नुकसान पहुंचाया है।  इस लिए वह चाहते है कि इस कम्पनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।