Skip to content

हथोल गांव में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने की प्रक्रिया हुई तेज

जिला उद्योग विभाग के द्वारा हमीरपुर जिला के नादौन के समीप हथोल गांव में 2200 कनाल भूमि पर नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है. उद्योग विभाग के द्वारा औपचारिकताएं पूरी की जा रही है और केवल मात्र जमीन की एनओसी को करवाया जा रहा है.

जिला उद्योग केन्द के नए महाप्रबंधक संदीप शर्मा ने बताया कि नए औद्योगिक क्षेत्र के बनाए जाने से बडे उद्योग को लगाने के लिए प्रदेश सरकार से मंजूरी भी ली जा रही है जिससे जिला के अंदर सैकडों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे.

जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक संदीप शर्मा ने बताया कि नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए उद्योग विभाग प्रयासरत है और इसी के चलते जिला के नादौन के समीप हथोल में 2200 कनाल भूमि का चयन किया गया है. जिसमें जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो तीन विभागों से एनओसी का कार्य भी पूरा किया जा रहा है आसैर आने वाले दिनों में जिला में बड़ा उद्योग लगने से लोगों को लाभ मिलेगा.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.