चम्बा जिला के जंगलों में आग लगने का सिलसिला अभी भी जारी है।

चम्बा जिला के जंगलों में आग लगने का सिलसिला अभी भी जारी है। जिले में कोई भी ऐसा जंगल नहीं है जहां पर आग ने अपना तांडव ना मचाया हो। जंगल की आग की वजह से जहां लाखों रुपए की वन संपदा जलकर खाक हुई है वही बेजुबान पक्षी भी इसका शिकार हुए हैं। कई हेक्टेयर वन भूमि पर वन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान भी झेलना पड़ा है। चम्बा जिला में चीड़ के जंगलों में पेड़ के नीचे पड़ी पत्तियों पर आज इतनी जल्दी फैलती है जिस पर काबू पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। जब भी आग रिहायशी इलाकों तक पहुंचती है तो अग्निशमन विभाग उसी समय उस आग पर काबू पाने के लिए पहुंच जाता है। लेकिन दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आग पर काबू पाना वन विभाग के लिए मुश्किल हो जाता है। पिछले कल भी मोहल्ला ओबडी के जंगलों में आग ने अपना तांडव मचाया। यह आग इतनी फैल गई कि वहां आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जैसे-जैसे जंगल की आग रिहायशी इलाकों के नजदीक आ रही थी तो लोगों में डर फैल गया। तुरंत उन्होंने अग्निशमन विभाग को बुलाया तो अग्निशमन विभाग ने उस आग को रिहाइशी इलाकों तक पहुंचने से रोक लिया। हालांकि जंगल की आग पर काबू नहीं पाया गया। रात भर जंगल धु धु को जलते रहे। लेकिन अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने उस आग को रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंचने दिया।
वॉइसओवर
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोहल्ला आबडी के साथ लगते जंगलों में आग लगी हुई है जो वहां के घरों तथा मंदिर के पास पहुंच गई है। सुचना मिलते ही वह अपने दल बल के साथ वहां तक पहुंचे और उन्होंने उस पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें विभाग की 2 गाड़ियां लानी पड़ी। जहां तक संभव हो पाया उन्होंने उस आग पर काबू पाया।
बाइट : पवन सिंह राणा अग्नि शमन अधिकारी
वौइस् ओवर
वहीं स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग, वन विभाग व बिजली विभाग का धन्यवाद किया की जंगल की आग को उन्होंने उनके घरों तक पहुंचने से रोक लिया बरना यहां पर एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।