The public was overwhelmed by the power cuts : vivek sharma solan

जनता बिजली के कटों से त्रस्त जनप्रतिनिधि भजन संध्याओं में मस्त : विवेक शर्मा 

आघोषित  बिजली के कटों  से सोलन की जनता बेहद परेशान हो चुकी है | कोविड  के चलते पहले ही  शहरवासी  मंदी से जूझ रहे है ऊपर से बिजली के लगने वाले कटों से व्यवसाय  ढप्प पड़ा रहता है |  इस दोहरी मार से शहरवासी खासे परेशान नज़र आ रहे है | शहर वासियों ने इस स्थिति पर भारी रोष जताया है | उन्होंने कहा कि बिजली विभाग किसी भी शिकायत पर गौर नहीं कर रहा है | शिकायत करने वाले की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जाता है | जन प्रतिनिधि  भी किसी की सुध नहीं ले रहे है | जिसके चलते शहर वासियों की परेशानियां दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह किसको जा कर अपनी समस्याएं सुनाएं |

सोलन के व्यवसायी  विवेक शर्मा   ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि  बिजली के घोषित और अघोषित कट लगातार बढ़ते जा रहे है | लेकिन जन प्रतिनिधि हारमोनियम  और तबला बजाते हुए सोशल मीडिया पर नज़र आते है जैसे उन्हें आम जनता से कोई सरोकार नहीं है | आम जनता जब बिजली विभाग के कर्मचारियों से प्रश्न पूछते है तो उन्हें अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है | सोलन वासी उस स्थितिसे गुजर रहे है जैसे वह आज भी गुलाम है | जन प्रतिनिधि जिन्हें सोलन की जनता ने इस लिए चुना था ताकि वह सोलन वासियों की समस्याओं का हल करेंगे लेकिन वह भी अपनी जिम्मेवारियों से बचते फिर रहे है | इस लिए आम जनता आने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी |