सोशल मीडिया पर छाते की हो रही काफी चर्चा
लग्जरी ब्रांड के रूप में मशहूर गुच्ची और स्पोर्ट्स वियर एडिडास अपने एक छाते की वजह से चर्चा में है। आप इस छाते (Umbrella) की कुछ बातें जानकार हैरान रह जाएंगे। दरअसल, गुच्ची और एडिडास ने एक छाता बनाया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है। इतना महंगा छाता होने के बाद भी इससे बारिश भी नहीं रुक पाती है। इस छाते की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार, चीन में गुच्ची और एडिडास का बनाया हुआ एक छाता बिका है, जिसकी कीमत 11100 युआन है यानी करीब 1 लाख रुपए है। इस छाते की खास बात ये है कि इससे बारिश भी नहीं रुकती है। अब सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है कि एक लाख रुपये काटने के बाद इसका कोई फायदा ही नहीं है। गुच्ची ब्रांड अप आधिकारिक वेबसाइट पर भी ये छाता बेच रहा है। गुच्ची की वेबसाइट के अनुसार, इस छाते की कीमत 1290 डॉलर है और हिंदुस्तानी रुपयों के हिसाब से एक लाख रुपए है।
ये है खासियत
कंपनी ने साफ कर दिया है कि ये छाता बारिश रोकने के लिए बनाया ही नहीं गया है। यह रेन अंब्रेला नहीं बल्कि सन अंब्रेला है। इस छाते की खास बात इंटरलॉकिंग और ट्रेफिल प्रिंट है। साथ ही छाते की डिजाइन को खास माना जा रहा है। वहीं, इसमें कावर्ड ब्रिच वुड हैंडल भी बेहद खास है और ये G शेप में बनाया गया हैं। इटली में बना हुआ ये छाता अब अपनी कीमत और डिजाइन की वजह से चर्चा में है। साथ ही सन प्रोटेक्शन के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है और ये डेकोरेटिव इस्तेमाल के लिए हैं।
बता दें कि यह गुच्ची और एडिडास का जॉइंट कलेक्शन है, जिसे बिक्री से पहले आनलाइन प्रमोट किया जा रहा है। अब जल्द ही ये बाजार में बिकने के लिए आने वाला है और गुच्ची की वेबसाइट पर इसके लिए रजिस्टर का आप्शन है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं।