People of Sai region upset due to lack of bus service

नालागढ़ व दून में हो रही बारिश ने मचाई भारी तबाही

नालागढ़ व् दून में लगातार हो रही तेज बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बता दे कि बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं इतना ही नहीं तेज बारिश के कारण क्षेत्र के तकरीबन 6 सड़के बंद हो चुकी हैं जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों का संपर्क शहर से टूट गया है सड़के जलमग्न हो चुकी है ,और गांव वासियों को इस महामारी के दौर में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही कुछ क्षेत्र के मार्ग तो तकरीबन जड़ से ही खत्म हो चुके हैं 


तेज बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग को भी तकरीबन 4.50 करोड़ का नुकसान पहुंचा है क्षेत्र के नुकसान की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सियन अजय शर्मा   ने बताया कि क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण लगभग 4.50 करोड़ का नुकसान सड़कों पर हो चुका है जिसमें से छह सड़क मार्ग बंद पड़े हैं जिसमें विभाग की तीन डिपार्टमेंटल मशीन और सात किराए पर लेकर सड़कों को खोला जा रहा है जिसमें नालागढ़ रामशहर के साथ-साथ  बद्दी  की सड़कें है इनमें  सबसे ज्यादा नुकसान बद्दी साईं मार्ग पर हुआ है और ज्यादातर सड़कें नालागढ़ और राम शहर की बंद पड़ी है जिन्हें जल्द से जल्द विभाग द्वारा खोल दिया जाएगा