जोगिंदरनगर के बस्सी चौक पर बना रेन शेल्टर रो रहा बदहाली के आंसू
घुमारवीं सड़क पर बस्सी चौक पर बने रेन शेल्टर की हालत ऐसी है मानो कभी भी गिर सकता है तथा कोई हादसा या अनहोनी की घटना घट सकती है। भूतपूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष कैप्टन चंद्र कुमार ने कहा कि विभाग इसे शीघ्र सही करें ताकि लोगों को बैठने की सुविधा मिल सके वही इन्होंने रेन शेल्टर के अंदर उगी झाड़ियों व गिरे कूड़े को भी साफ किया।