Air India और Akasa Air के तेजी से विस्तार से इस एयरलाइन के खड़े हुए कान, कर दी निवेश योजना की घोषणा, बढ़ाएगी विमानों की संख्या

SpiceJet Share Price : स्पाइसजेट की दिसंबर तक अपने बेड़े में सात और बोइंग विमानों को शामिल करने की योजना है। स्पाइसजेट अन्य एयरलाइंस और बाहरी पक्षों से निवेश प्राप्त करने की संभावनाएं तलाश रही है। स्पाइसजेट द्वारा निवेश योजना की घोषणा करने के बाद मंगलवार के कारोबार में एयरलाइन के शेयर (SpiceJet Share) में उछाल देखने को मिला।

SpiceJet Share Price
निवेश जुटाने की तैयारी कर रही स्पाइसजेट

नई दिल्ली : भारतीय एयरलाइन इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से काफी तेजी से डेवलपमेंट देखने को मिल रहे हैं। एयर इंडिया (Air India) टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास चली गई है और नई एयरलाइन आकासा एयर (Akasa Air) लॉन्च हो गई है। इससे इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। अब अन्य एयरलाइन्स भी अपना विस्तार करने की योजनाएं बना रही हैं। ताजा खबर स्पाइसजेट से आई है। स्पाइसजेट (SpiceJet) अन्य एयरलाइन कंपनियों और बाहरी पक्षों से निवेश प्राप्त करने की संभावनाएं तलाश रही है। साथ ही एयरलाइन की योजना अपने बेड़े में सात और बोइंग विमान शामिल करने की है। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने मंगलवार को यह बात कही।

दिसंबर तक 7 बोइंग विमान शामिल करने की योजना

सिंह ने कहा कि उनकी दिसंबर तक अपने बेड़े में सात और बोइंग विमानों को शामिल करने की योजना है। हाल के दिनों में स्पाइसजेट की कई उड़ानें तकनीकी गड़बड़ी से प्रभावित हुई थीं। इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। सिंह ने कहा कि एयरलाइन अपने सामने आ रहे दबावों को दूर करने के लिए काम कर रही है।


मजबूती से टिके रहने के लिए उठा रही हरसंभव कदम

सिंह ने कहा, ‘हम एयरलाइन को इन मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए विभिन्न विकल्प तलाश रहे हैं। इसके लिए हम सरकार समर्थित योजना ईसीएलजीएस, बोइंग से नए विमान प्राप्त करने और एसएलबी प्रक्रिया के जरिये धन जुटाने के प्रयास में हैं।’ सिंह ने यह भी कहा कि स्पाइसजेट अन्य एयरलाइंस और बाहरी पक्षों से निवेश प्राप्त करने की संभावनाएं तलाश रही है। अधिक ब्योरा नहीं देते हुए उन्होंने कहा कि एयरलाइन मजबूती से टिके रहने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

कंपनी के शेयर में आया उछाल

स्पाइसजेट द्वारा निवेश योजना की घोषणा करने के बाद मंगलवार के कारोबार में एयरलाइन के शेयर (SpiceJet Share) में उछाल देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर स्पाइसजेट का शेयर 45.60 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 48.50 रुपये तक गया। हालांकि, बाजार बंद होते-होते शेयर ने अपनी काफी बढ़त खो दी। यह शेयर 1.54 फीसदी या 0.70 रुपये की बढ़त के साथ 46.25 रुपये पर बंद हुआ। स्पाइसजेट के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 87.25 रुपये और निचला स्तर 34.60 रुपये है। स्पाइसजेट का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को बीएसई पर 2,783.31 करोड़ रुपये था।