KL Rahul की वजह अब वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच लड़ाई हो गई. भिड़ गए दोनों के फैंस

Indiatimes

के एल राहुल की ख़राब फॉर्म को लेकर संबे समय से बहस चल रही है. सिर्फ़ फैंस ही नहीं, कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी उनके सिलेक्शन को लेकर सवाल उठाए हैं. पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और भारत के पूर्व गेंजबाज़ के बीच राहुल को लेकर ज़बरदस्त बहस हुई.

venkatesh prasadSF

दो फाड़ों में बंटे फैंस

इन दोनों की बहस में फैंस भी दो फाड़ों में बंट गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के पुराने वीडियो खोदकर निकाल दिए. इसी बीच आकाश चोपड़ा द्वारा पूर्व में रोहित शर्मा को ओपनिंग बल्लेबाजी कराए जाने को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो गई. वीडियो में वो रोहित को बतौर ओपनर खिलाए जाने को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं, जबकि उस समय तक रोहित शर्मा एक सफल सलामी बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित कर चुके थे.

Rohit Sharma Gulf News

वेंकटेश प्रसाद का पोस्ट

दरअसल, पिछले हफ्ते केएल राहुल के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. आकाश चोपड़ा ने इशारे-इशारे में उन पर एजेंडाबाजी का आरोप लगाया था. इस पर वेंकटेश ने उन्हें करारा जवाब दिया था. तभी इन दोनों की बहस के बीच फैंस आकाश चोपड़ा के पुराने वीडियो को निकालकर उन पर तंज कसने लगे. फैंस का कहना है कि वो भी कई खिलाड़ियों पर टीम में मौक़ा दिए जाने पर सवाल उठाते रहे हैं.

रोहित शर्मा को लेकर आकाश चोपड़ा का पुराना वीडियो वायरल

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा पर आकाश चोपड़ा द्वारा की गई टिपण्णी वाली वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो रोहित को ओपनर बनाए जाने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं हैं.

दरअसल, एक शो के दौरान फैंस ने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में ओपनर बनाए जाने पर उनकी राय जाननी चाहिए तो उन्होंने इसके जवाब में कहा “करना तो नहीं चाहिए वैसे, लॉजिकली, जिसका काम उसी को साजे. अगर आपके घर में लाइट चली जाती है तो आप इलेक्ट्रीशियन को बुलाते हैं, प्लम्बर को थोड़ी ना बुलाते हैं.

बता दें कि आकाश चोपड़ा ने भले ही रोहित को बतौर ओपनर बल्लेबाज सवाल खड़ा किया था, लेकिन वो एक सफल बल्लेबाज रहे हैं.

KL Rahul Twitter

गौरतलब है कि केएल राहुल की खराब फॉर्म को लेकर जब वेंकटेश ने उनकी आलोचना की, तो राहुल के बचाव में आकाश चोपड़ा मैदान में उतर आए. पहले तो सामान्य दिखने वाली बातचीत अचानक से तेज बहस में बदल गई. इसका अंदाजा आपने उनके कुछ ट्वीट से कर सकते हैं.

वहीं ट्विटर पर दोनों के बीच हो रही बहस को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.