नींबू की कीमतों में लगी आग का मिल गया कारण,आप भी जानिए एक क्लिक पर

नींबू के उत्पादन वाले इलाके भीषण गर्मी की चपेट में

नींबू आज देश में बेहद चर्चित हो उठा है। वजह यही है कि उसके आसमान छूते दाम। आज हम इस रपट में आपको नींबू (Lime) के आसमान छूते दाम के पीछे की कहानी बताने जा रहे हैं। नींबू के दाम 350-400 रुपए प्रति किलोग्राम तक चढ़ गए हैं। नींबू की बढ़ी हुई कीमतों से सिर्फ ग्राहक ही नहीं बल्कि दुकानदार भी प्रभावित हैं। सबसे बड़ी वजह यह है कि देश के जिन हिस्सों में नींबू का उत्पादन व्यापक स्तर पर होता है, वहां भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी की मार की वजह से नींबू उत्पादन प्रभावित हुआ है। नींबू के फल शुरुआती दिनों में ही तबाह हो जा रहे हैं जिसकी वजह से उत्पादन (Production) पर बड़ा असर पड़ रहा है। तेज हवाओं और गर्मी की वजह से नींबू के फूल गिर जा रहे हैं जिसकी वजह से उत्पादन प्रभावित हो रहा है, यह भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।

आपको पता होगा कि गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान जैसे इलाकों में नींबू की खेती बड़े स्तर पर होती है। इन इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, गर्मी की वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ गया है। इसके साथ ही विवाह-शादियों के सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है, ऐसे में नींबू की डिमांड और बढ़ गई है। उत्पादन कम है और डिमांड ज्यादा इस वजह से भी नींबू के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। गर्मी के दिनों में वैसे भी गन्ने के रस से लेकर नींबू पानी तक हर जगह नींबू की जरूरत पड़ती है। ऐसे में नींबू के दाम उपर की तरफ जा रहे हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि गुजरात में चक्रवात के बाद के प्रभावों के कारण नींबू का उत्पादन घट गया है जिससे (Price) कीमतें बढ़ रही हैं।