रिसेप्शनिस्ट को हुआ दोस्त से प्यार, शादी के लिए राजी हो गई थी फैमिली, अचानक आया लव स्टोरी में दुखद मोड़

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक स्टूडेंट की खुदकुशी का मामला सामने आया है. हीरानगर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाली युवती महक ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह बीसीए की छात्रा थी. पढ़ाई के साथ-साथ महक कार शोरूम में बतौर रिसेप्शनिस्ट नौकरी भी कर रही थी. लंबी समय से उसकी दोस्ती कुलदीप दांगी नामक युवक से थी.  दोस्ती प्यार में बदल गई. और दोनों शादी करने की तैयारी में थे. पुलिस के मुताबिक महक और कुलदीप की जिद पर परिवार भी शादी करने को राजी हो गए थे,  लेकिन इस बीच कुलदीप का दूसरा ही प्रेम प्रसंग सामने आ गया. वह किसी दूसरी लड़की को भी चाहता था.

कुछ समय पहले ही उसने महक को बताए बिना दूसरी लड़की से सगाई कर ली. इस बात की जानकारी किसी तरह कुछ समय पहले महक को लगी तो दोनों के बीच विवाद हो गया.  कुलदीप अक्सर महक के साथ मारपीट भी करता और  धमकाता भी था.

आत्महत्या करने से पहले कर रही थी कुलदीप से बात

पुलिस के अनुसार कुलदीप की ऐसी ही हरकतों से तंग आकर महक ने बुधवार रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से कुछ देर पहले तक दोनों फोन पर बात कर रहे थे. जिस वक़्त उसने आत्महत्या की उस वक़्त घर पर कोई नहीं था. कुछ महीने पहले भी छत पर चढ़कर ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन किसी तरह परिवार ने उसे समझकर नीचे उतार लिया. परिजन उसे थाने लेकर गए थे जहां पुलिस और परिजनों ने उसे समझाइश दी. वह किसी तरह मान गई, लेकिन यह समझाइश ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर सकी

कॉल डिटेल, फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर होगी जांच

कुछ समय से कुलदीप महक को परेशान कर रहा था. इससे वह तंग आ चुकी थी. उसने महक के साथ मारपीट भी की थी. इस बात की जब जानकारी परिवार को लगी तो उसे समझाने घर बुलाया लेकिन वह नहीं आया. आत्महत्या वाली रात भी दोनों के बीच फोन पर बात हुई. युवती बातचीत के दौरान रोती रही और उसके बाद उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरु कर दी है.  पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, मामले के छानबीन की जा रही है. कॉल डिटेल, फोन रिकॉर्डिंग और अन्य तकनीकी बिंदुओं की पड़ताल होगी  उसके बाद तथ्य के आधार पर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.