बाइक हो या साइकिल हेलमेट पहनकर ही चलाना चाहिए. अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो सिर पर चोट न लगे इसलिए हेलमेट पहनने की हिदायत दी जाती है. हमारे देश में बाइकर्स हेलमेट न पहने तो चालान कट जाता है लेकिन बहुत से देशों में 18 से कम उम्र के बच्चों को साइकिल चलाते समय भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. कनाडा की एक महिला को अपने बेटों के लिए सही हेलमेट नहीं मिल रहा था. इस महिला ने अपने बेटों के लिए स्पेशल हेलमेट डिज़ाइन कर दिया.
पगड़ी पर फिट होने वाले हेलमेट नहीं मिल रहे थे
CBC के लेख के मुताबिक महिला का नाम टीना सिंह है. जब टीना के बेटे साइकिल चलाना सीख रहे थे तब उन्हें एक परेशानी हुई. उनकी पगड़ी पर फिट होने वाले हेलमेट नहीं मिल रहे थे.
टीना ने बताया, ‘मेरे बच्चे केश रखते हैं. जब भी उन्हें बाज़ार में उपलब्ध कोई भी बाइक हेलमेट पहनाती थी वो फिट नहीं होता था.’
बड़ा हेलमेट पहनना भी खतरनाक था और हेलमेट न पहनना भी. टीना को अपने बच्चों के लिए कोई भी सुरक्षित विकल्प नहीं मिल रहा था. टीना पेशे से ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट हैं और उन्होंने ब्रेन इंजरी वाले कई मरीज़ देखे हैं. हेलमेट लगाना कितना ज़रूरी है ये टीना को पता था.
मां ने बनाया बच्चों के लिए स्पेशल हेलमेट
CBC
टीना झुंझला गईं क्योंकि उनके बच्चों को पहनाने लायक कोई हेलमेट बाज़ार में मिल ही नहीं रहा था. टीना ने खुद ही हेलमेट डिज़ाइन करने का निर्णय लिया. दो साल तक टीना ने हेलमेट के कई वर्ज़न बनाए, उनकी टेस्टिंग की.
ओंटारिया, कनाडा में रहने वाली टीना ने एक ऐसा हेलमेट डिज़ाइन किया जो पगड़ी पहनने वाले बच्चों के लिए पूरी तरह सेफ़ है. टीना ने कहा कि उनके द्वारा बनाया गया हेलमेट पहला सेफ़्टी सर्टिफ़ाइड मल्टीस्पोर्ट हेलमेट है. टीना द्वारा बनाए गए हेलमेट साइकलिंग, इनलाइन स्केट्स, किक स्कूटर्स और स्केटबोर्डिंग के लिए सुरक्षित हैं. 5 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चे इसे आसानी से पहन सकते हैं.
ये है हेलमेट की खासियत
CBC
टीना द्वारा बनाए गए हेलमेट में ऊपर की तरफ़ एक गोलाकार हिस्सा है, जिसमें आसानी से बच्चों की पगड़ी फिट हो सकती है. इंटरनेशनल टेस्टिंग कंपनी SGS से दिसंबर 2022 में इस हेलमेट को पासिंग ग्रेड मिल गया.
टीना सिंह ने न सिर्फ़ अपने बच्चों के लिए बल्कि दूसरे पगड़ी पहनने वाले बच्चों के लिए भी सेफ़ली साइकलिंग करने का विकल्प ढूंढ लिया.