The rising prices of LPG killed the horoscope of the general public.

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम जनता की बचत पर मारी कुंडली |

कोविड  काल में जब सब लोग पैसे को जोड़ने की कोशिश में लगे हैं वहीँ बढ़ती महँगाई ने उनके संचित धन  कुंडली मार ली है | जहाँ एक और  आम आदमी की आमदनी बढ़ने की बजाए कम हो रही है वहीँ बढ़ती महंगाई ने उनका जीना और भी दूभर कर दिया है | जिसकी वजह से आम आदमी बेहद चिंता में है और आने वाले समय में उनका परिवार कैसे चलेगा यह चिंता उन्हें सता  रही है | आज के समय में पैट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान छू रहे है | सब्जियां के दाम आम आदमी को रुलाने में आमादा है वहीँ अब बढ़ते रसोई गैस के दामों ने तो  गृहणियों को भी मुसीबत में डाल दिया है | 
शहर वासियों ने इस मौके पर कहा कि आय कम होने के कारण वह पहले ही बेहद परेशान थे अब खाद्य वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे है | सब्जियों और दालों के दाम आसमान छू रहे है | उन्होंने कहा कि अब तो सरकार ने रसोई गैस के दाम भी बढ़ा दिए है | उन्होंने कहा कि  गैस के दाम बढ़ने का असर रईस लोगों को तो नहीं होता है लेकिन मध्यवर्ती और गरीब लोगों को बढ़ती महँगाई की वजह से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है |  इस लिए वह प्रदेश और केंद्र सरकार से आग्रह करते है कि वह बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाएं अन्यथा उन्हें घर चलाना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा |