ऋषभ शेट्टी की ‘Kantara’ ने KGF और RRR को पछाड़ा, बन गई IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म
‘केजीएफ’ के पहले कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी लेकिन प्रशांत नील (Prashanth Neel) निर्देशत और यश स्टारर फ्रेंचाइजी (KGF) ने सिनेमा को सफलता के नए आयाम तक पहुंचाया है. हाल ही में ‘कंतारा’ (Kantara) रिलीज हुई है जिसके चर्चे देशभर में हो रहे हैं. अब ऐसा लगता है कि हम कन्नड़ सिनेमा के गौरवशाली दिनों को देख रहे हैं. दक्षिणी सिनेमा के पावरहाउस में सबसे कम ध्यान आकर्षित करने वाला फिल्म इंडस्ट्री अक्सर सुर्खियां बटोरने लगी है. केजीएफ तूफान के बाद कन्नड़ सिनेमा में सबसे चर्चित फिल्म ऋषभ शेट्टी की कंतारा है, जो स्लीपर हिट साबित हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब फिल्म ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बनी कंतारा
दरअसल, कंतारा यश स्टारर KGF चैप्टर 2 को पीछे छोड़ते हुए IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बन गई है. ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत कंतारा को IMDb पर 9.4 की रेटिंग मिली है, जो एक भारतीय फिल्म के लिए सबसे अधिक है. इसके बाद केजीएफ चैप्टर 2 (8.4) और एसएस राजामौली की आरआरआर (8) है. वहीं मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन के साथ 30 सितंबर को रिलीज़ हुई यह फिल्म धीरे-धीरे दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई है और इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा है.
धनुष और राणा दग्गुबाती को है ऋषभ शेट्टी पर गर्व
कंतारा को देखने के बाद साउथ के कई स्टार्स भी ऋषभ शेट्टी के अभिनय और निर्देशन के मुरीद हो गए हैं. हाल ही में फिल्म को लेकर धनुष ने लिखा, कांतारा..Mind blowing! इसे जरूर देखें. ऋषभ शेट्टी, आपको अपने आप पर बहुत गर्व होना चाहिए. बधाई हो हंबल फिल्म्स.. इसी तरह से बाउंड्रीज को लांघते रहो और आगे बढ़ाते रहो. फिल्म के सभी कलाकारों और तकनीशियनों को एक को एक Big Hug…God Bless..राणा दग्गुबाती ने भी फिल्म की टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं और कंतारा को extraordinary film बताया है.
16 करोड़ के बजट से बनी है कंतारा
मशहूर हस्तियों और दर्शकों के शानदार रेस्पांस के बाद कंतारा के निर्माता देश भर में स्क्रीन की संख्या बढ़ा रहे हैं. ये कर्नाटक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरी है, जिसने राज्य में करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले ये कन्नड़ में आई थी और अब इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि अगर फिल्म अपनी मौजूदा स्पीड को जारी रखती है तो जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंतारा को सिर्फ 16 करोड़ के बजट से बनाया गया है और ये मेकर्स की उम्मीदों से परे साबित हुई है.
दक्षिण भारत की दुर्लभ फिल्म है कंतारा
कांटारा प्योर मास एंटरटेनमेंट के लिए बनाई गई फिल्म है लेकिन इसका निर्माण पूरे दिल और दिमाग से किया गया है. सेंडलवुड इंडस्ट्री में कांतारा में एक एपिक स्टोरी के साथ पीक पर है. दर्शकों के लिए ये शानदार कंटेट हैं जिसे हर किसी को देखना चाहिए. ये यह दक्षिणी भारत का वह दुर्लभ टुकड़ा है जिसके बारे में आपने शायद ही कभी देखा या सुना होगा. इसका एक सीन काबिल-ए-तारीफ है.