The role of officers and employees in the successful implementation of elections is crucial -KC Chaman

निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन में अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका अहम-केसी चमन

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम सोलन के स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए समर्पित होकर कार्य करें। 
केसी चमन आज नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर आफिसर तथा निर्वाचन के लिए तैनात कर्मचारियों के द्वितीय चरण अभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

केसी चमन ने सभी को निर्देश दिए कि चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए और नियमानुसार सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू कार्यान्वयन में अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख कड़ी हैं तथा इसके लिए सभी को टीम के रूप में कार्य करना होगा। 

उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व सभी पीठासीन अधिकारी माॅक पोल करवाना सुनिश्चित करें तथा वास्तविक मतदान निर्धारित समय पर आरम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन त्रुटिरहित एवं सफल निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान एवं मतगणना इत्यादि के लिए समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

केसी चमन ने कहा कि नगर निगम सोलन का निर्वाचन इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्य के लिए प्रयुक्त की जाने वाली सभी 55 ईवीएम का समुचित निरीक्षण एवं जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों को स्मरण रखना होगा ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाईश न रहे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ईवीएम की कार्यप्रणाली को ठीक प्रकार से समझ लें। 

उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं तहसीलदार निर्वाचन को निर्देश दिए कि निर्वाचन तथा ईवीएम के प्रयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशांे के बारे में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विस्तार से अवगत करवाएं।  
इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने ईवीएम की विस्तृत कार्यप्रणाली एवं इसके विभिन्न हिस्सांे की जानकारी भी दी। 
नगर निगम सोलन के निर्वाचन पर्यवेक्षक डी.के. रतन, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हर्ष अमरिन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त एच.एस. राणा सहित निवार्चन के लिए नियुक्त अन्य कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।