वेलेंटाइन्स डे के मौके पर यशराज फ़िल्म्स ने नेटफ्लिक्स पर डॉक्यू-सीरीज़, द रोमैंटिक्स रिलीज़ की. यश चोपड़ा और यश राज फ़िलम्स की लेगेसी पर आधारित है द रोमैंटिक्स. फिल्ममेकर स्मृति मूंदड़ा ने इसे डायरेक्ट किया है. इस प्रोडक्शन हाउस द्वारा ने कई आयकॉनिक रोमैंटिक फ़िल्में बनाई हैं. इस डॉक्यू-सीरीज़ के ज़रिए फ़ैन्स को फ़िल्मी पर्दे के पीछे के कुछ अनसुने किस्से पता चलेंगे. 35 एक्टर्स के इंटरव्यू के अलावा फ़िल्ममेकर आदित्य चोपड़ा भी पहली बार कैमरे के सामने नज़र आए. इस डॉक्यू-सीरीज़ में ऋषि कपूर भी नज़र आए हैं.
ऋषि कपूर ने मृत्यु से एक महीने पहले की थी शूटिंग
Netflix
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि कपूर ने मृत्यु से एक महीने पहले इस डॉक्यू-सीरीज़ की शूटिंग की थी. स्मृति मूंदड़ा ने बताया कि ऋषि कपूर का इंटरव्यू करना उनके लाइफ़ के सबसे यादगार पलों में से एक था. स्मृति ने कहा, ‘वो इंटरव्यू मेरे करियर के सबसे यादगार इंटरव्यूज़ में से एक था. वो सेट पर आए, पूरी एनर्जी के साथ. वो बात-चीत करने के लिए बहुत ज़्यादा एक्साइटेड थे और उन्होंने काफ़ी कुछ शेयर किया.’
मूंदड़ा ने बताया कि ऋषि कपूर को देख कर नहीं लग रहा था कि वो अंदर ही अंदर जूझ रहे हैं. स्मृति के शब्दों में, ‘उस समय हम ये सोच भी नहीं सकते थे कि एक महीने बाद हम उन्हें खो देंगे.’
ऋषि शेयर किए यश चोपड़ा से दोस्ती के किस्से
Twitter
स्मृति ने बताया कि वो अतीत में पीछे गए. यश चोपड़ा और अपनी दोस्ती के बारे में, उनके साथ किए फ़िल्मों से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए. मूंदड़ा ने बताया कि वो बात-चीत उन्हें हमेशा याद रहेगी. ऋषि कपूर और मूंदड़ा की तकरीबन 3 घंटे तक बात-चीत हुई. क्योंकि ये डॉक्यू-सीरीज़ यश चोपड़ा के लिए थी इसीलिए ऋषि कपूर इंटरव्यू देने को राज़ी हुए.
मुल्क, कपूर ऐंड सन्स, 102 नॉट आउट जैसी फ़िल्मों में नज़र आए ऋषि कपूर की ल्युकेमिया की वजह से 30 अप्रैल, 2020 को मौत हो गई. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित विजय (1988), कभी कभी (1976), चांदनी (1989), जब तक है जान (2012) में ऋषि कपूर नज़र आए.
द रोमैंटिक्स में ऋषि कपूर के अलावा नीतू कपूर और रनबीर कपूर भी नज़र आए हैं. ‘बॉलीवुड के खान्स’ शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रनवीर सिंह, करन जौहर, रानी मुखर्जी ने भी अपने दिल की बात शेयर की है.