विस्फोट से उड़ी घर की छत, महिला की मौत, एक युवक गंभीर, दो लोगों को जेसीबी लगाकर निकाला गया

सोमवार की सुबह करीब नौ बजे के एक घर में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोटक के धमाके से पूरा मोहल्ला दहल उठा। विस्फोटक के धमाके से घर के दूसरी मंजिल का छत भरभरा कर गिर गया।

विस्फोट से उड़ी छत
विस्फोट से उड़ी छत

गोंडा जिले में नवाबगंज में एक घर में अचानक हुए धमाके से दूसरे मंजिल की छत गिर गई। धमाके से पूरा मोहल्ला दहल उठा। धमाके से घायल एक महिला की मौत हो गई और एक युवक की हालत गंभीर है।

सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कस्बे के संचरही मोहल्ला में मोहम्मद शहीद उर्फ कनछेद मनिहार के घर में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोटक के धमाके से पूरा मोहल्ला दहल उठा। विस्फोटक के धमाके से घर के दूसरी मंजिल का छत भरभरा कर गिर गया, जिसके नीचे इब्राहीम उर्फ़ कनछेद उम्र करीब (30)पुत्र मोहम्मद शहीद तथा सदरुलनिशां (52) पत्नी मोहम्मद शहीद उर्फ बड्डे दब गए। विस्फोटक होने की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस नें जेसीबी से घर का मलबा हटवा कर छत के नीचे दबे मां बेटे को ग़भीर हालत में निकाल कर एंबुलेंस से सीएचसी पर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सदरुलनिशा की मौत हो गई। इब्राहीम उर्फ़ कनछेद की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर नें लखनऊ रेफर कर दिया।

विस्फोट की सूचना पर मौके पर सीओ संसार सिंह राठी नें पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह नें बताया कि जांच के बाद विस्फोट के कारणों का पता चल सकेगा। कस्बे के लोगों के अनुसार मोहम्मद शहीद उर्फ बड्डे मनिहार काफी दिनों से पटाखा बनाने का काम करता था।पटाखे के विस्फोट से ही यह घटना हुई है।