इन दिनों लोग सबसे ज्यादा जलती-चुभती गर्मी से परेशान हैं। मार्च महीने से शुरू हुई गर्मी अक्टूबर आखिर तक लोगों को सताती है। ऐसे में हर कोई इस गर्मी से बचने के तरीके ढूंढता है। पंखे और कूलर चलाकर लोग गर्मी और उससे आने वाले पसीने से बचते हैं। लेकिन जिस तरह से पारा 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है, ऐसे में कूलर और पंखा भी गर्मी कम करने में मदद नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए लोग एसी का सहारा लेते हैं। अब लोग गर्मी से बचने के लिए एसी खरीद रहे हैं, ताकि वो गर्मी से बचे रह सके। लेकिन एसी चलाने के बाद एक से तीन मिनट तक लोगों को ठंडी हवा के लिए इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके एसी चलाते ही आपको ठंडी हवा मिलने लगे, तो इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
अगर आप चाहते हैं कि आपका कमरा जल्द से जल्द मिनटों के अंदर ठंडा हो जाए, तो इसके लिए आपको अपने एसी के रिमोट पर दिए ‘टर्बो’ बटन को दबाना है। इससे आपको जल्दी कमरा ठंडा करने में मदद मिलती है।
दरअसल, जैसे ही आप टर्बो के बटन को दबाते हैं वैसे ही एसी का कंप्रेसर चालू हो जाता है और वो ठंडी हवा देने लगता है। जबकि इसके उलट अगर आप बिना टर्बो बटन दबाए एसी से ठंडी हवा आने का इंतजार करते हैं, तो इसमें लगभग 1 से 3 मिनट के बीच तक का समय लगता है।
इसलिए बनाया गया है ये फीचर
टर्बो के फीचर को इसलिए बनाया गया है, ताकि अगर आप गर्मी से कमरे में आते हैं तो एसी के कंप्रेसर के चालू होने का इंतजार न करना पड़े और टर्बो की मदद से कंप्रेसर तुरंत चालू होकर ठंडा करने लगे।
खरीदते समय रखें ध्यान
अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको एसी खरीदते समय ये ध्यान देना है कि आपके एसी में टर्बो का फीचर हो।