सुंदरनगर।
डैहर के मझखेतर में 32 वर्षीय महिला की जहर निगलने के बाद सुंदरनगर अस्पताल में मौत होने पर मायका पक्ष के लोग शव को ससुरालियों के आंगन में ही जलाने पर अड़ गए.इसके बाद डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, सुंदरनगर के प्रशासनिक अधिकारी और क्यूआरटी जवान मौके पर पहुंचे.इसी दौरान मौके पर विरोध कर रहे पुरुषों-महिलाओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई व माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.
बता दें कि विवाहिता की मौत के बाद उसके पति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक चले हंगामे के बाद मायका पक्ष के लोग माने और पुलिस निगरानी में डैहर स्थित श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार किया गया. एसपी शालिनी अग्निहोत्री भी डैहर श्मशानघाट पहुंचीं व परिजनों से बातचीत की.
विमला देवी पत्नी विक्रम सिंह निवासी गांव वडौन डाकघर त्रिफालघाट तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी पुष्पा कुमारी की शादी वर्ष 2003 में महेंद्र सिंह पुत्र बेली राम निवासh गांव मझखेतर डाकघर तलेली तहसील सुंदरनगर के साथ हुई थी. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका दामाद महेंद्र सिंह उसकी बेटी को तंग करने लगा और मारपीट भी करता था. इसकी शिकायत पहले भी 2-3 बार पुलिस में की गई और 28 अक्तूबर को उसकी बेटी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया जहां पर देर रात उसकी मौत हो गई.