रूस में एक खास सड़क से आती है स्ट्रॉबेरी की खुशबू ! आने-जाने वाले हो जाते हैं मोहित

हमारे आस-पास कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम देखते तो रोज़ हैं, लेकिन इतना नोटिस नहीं करते. मसलन सड़क बनते वक्त सड़क मजबूत करने के लिए डाला जाने वाला डामर. सभी को पता है कि सड़क पर ये मोटी -चिपचिपी चीज़ एक अजीबोगरीब गंध छोड़ती है, लेकिन इसके लिए कोई खास उपाय नहीं किए जाते. हालांकि रूस में एक कंपनी ने इस समस्या का इलाज (Scented Asphalt) ढूंढ निकाला है.

रूस (Russia News) की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी खास खुशबू वाला डामर बना रही है, जो सड़क पर पड़ने के बाद महकता है. (Credit- Pixabay/सांकेतिक तस्वीर)

सड़क पर डाला गया डामर एक अजीब सी गंध छोड़ता है, जो किसी को भी पसंद नहीं होता. ऐसे में रूस (Russia News) की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी खास खुशबू वाला डामर बना रहा है, जो सड़क पर पड़ने के बाद महकता है. इससे रास्ते से गुजरने वालों को उनका सफर और भी सुहाना लगता है. ये दिलचस्प आइडिया सड़क मजबूत करने के साथ-साथ सुगंध भी फैलाता है.

रूस के लेनिनग्राद में है सड़क
ये अनोखा एक्सपेरिमेंट रूस के लेनिनग्राद में बनाई गई एक सड़क पर किया गया है. सड़क के एक सेक्शन पर स्ट्राबेरी की सुगंध वाला डामर यानि तारकोल डाला गया है. रूस की एक कंपनी ने काफी 700 मीटर लंबी सड़क पर ये स्ट्रॉबेरी वाला डामर डाला है, Interfax news agency के मुताबिक बहुत से लोगों को सड़कों के रिपेयरिंग के दौरान डाले जाने वाले डामर की महक बिल्कुल पसंद नहीं होती, उनके लिए कॉन्ट्रैक्टर्स ने ये नया सॉल्यूशन दिया है. लेनिनग्राद की Vsevolozhsk डिस्ट्रिक्ट में 30 जून को ये डामर डाला गया. ये रूस के सुरक्षित हाई क्वालिटी सड़कों के नेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा है. 700 मीटर लंबी सड़क के लिए 300 टन स्ट्रॉबेरी सेंटेड डामर का इस्तेमाल किया गया था.

पोलैंड में भी हो चुका है प्रयोग
ऐसा नहीं है कि इससे पहले कहीं भी सेंटेड एस्फाल्ट का इस्तेमाल नहीं हुआ है, कुछ महीने पहले ही पोलैंड की कंपनी ने फूलों की खुशबू वाले डामर का इस्तेमाल किया था, ताकि इसके साथ रोजाना काम करने वालों को आसानी हो सके. रूस के एक्सपेरिमेंट की बात करें तो इसकी कामयाबी के बारे में इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि ये साफ नहीं है कि डामर की खुशबू कब तक सड़क पर बनी रहेगी या फिर इससे उसकी क्वालिटी पर कोई पड़ेगा या नहीं. फिलहाल इस रास्ते से जाने वाले लोग इस खुशबू को एंजॉय कर रहे हैं.