पांवटा साहिब, 06 नवंबर : उपमंडल के ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने प्रमाणित किया है। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य निशा परमार ने दी। उन्होंने बताया कि एनएबीईटी(National Accreditation Board for Education and Training) पूर्ण रूप शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड है। इसके तहत स्कूल को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा सत्यापित किया जाता है, जिसमें कौशल, शिक्षा और प्रशिक्षण को परखा जाता है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड ने स्कूल का दो बार आकलनकिया। इस दौरान जैसे शिक्षा, खेल, ट्रांसपोर्ट, बिल्डिंग, लाइब्रेरी, सेफ्टी उपकरण, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन इत्यादि का जांचा गया। तमाम प्रक्रियाओं पर खरा उतरने के लिए विद्यालय को लगभग एक साल का समय लगा। हिमाचल प्रदेश में ‘द स्कॉलर्स होम स्कूल’ पहला और एकमात्र ऐसा स्कूल है, जिसे NABET की ने पंजीकृत किया है। स्कूल के इस बढ़ते कदम से स्कूल की प्रबंधन समिति सहित अध्यापक-उत्साहित हैं।
स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि NABET से प्रमाणित होना अहम उपलब्धि है। वह समाज को इस तरह की उपलब्धियां दिलवाने में योगदान देते रहेंगे। जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने भी खुशी जताई। स्कूल प्रत्यायन समन्वयक कविता गर्ग को भी बधाई दी गई।