Skip to content

रोजगार संघर्ष यात्रा के दुसरे चरण का आगाज कछियारी से हुआ

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण का आगाज कछियारी से हो गया है. इस यात्रा का नेतृत्व नगरोटा बगवां विधानसभा से कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने किया है. वहीं, दूसरे चरण की रोजगार संघर्ष यात्रा आज 10 और कल 11 अक्टूबर को बेरोजगार संघर्ष यात्रा निम्नलिखित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएगी.

आपको बता दें कि ये यात्रा सुबह  कछियारी से शुरू होते हुए  ग्राम पंचायत सदरपुर, ठान पुरी चौक,  53 मील रजियाना, रोंखर, सेराथाना, धलू पटियालकड, कडाहपुरा रिन, योल, टंग नरवाना, रमेहड, सिहुड, बलधर, कायस्थबाडी , कबाड़ी, चाहडी मुहालकड और इसके बाद धोबखाल, पठियार,

पठियार, अपरली मझेटली, मला, अम्बाडी, हटवास पहुंचेगी. जिसके बाद ओबीसी भवन लंच किया जाएगा. नगरोटा शहर से ठारू,  बड़ोह रोड़ ग्राम पंचायत सुनेहड, समलोटी,  रड, निहारगलू  निकलते

हुए प्लाहचक्लू,  छुघेरा, सरोतरी, बडोह, दनोआ, खरटू, दूहडू, घीन, बालुगलोआ, ज्वालाजी पूजा अर्चना रात्रि ठहराव करेंगे. अगले दिन 11 अक्टूबर 2022 सुबह नादौन, हमीरपुर, सुजानपुर, आलमपुर, थुरल, मारंडा व पालमपुर तक जाएगी उसके बाद यह यात्रा वापिस नगरोटा बगवां लौटेगी.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.