चांद पर लगी बिंदी का रहस्य? नासा ने किया खुलासा, चंद्रमा- शुक्र के मिलन ने बनाया दिलकश नज़ारा

Indiatimes

चांद की बिंदी वाली, बिंदीवाली रतिया, जागी हुई अंखियों में रात ना आई रैना, बीती ना बिताई रैना, बिरहा की जाई रैना.. 

‘परछाई’ फिल्म का यह गाना उस वक़्त याद आ गया जब आकाश में जगमगाते चांद के माथे पर एक बिंदिया सजी नजर आई. वैसे भी रात के अंधेरे में जगमगाता चांद बेहद सुंदर लगता है. लेकिन, उसके साथ नजर आई बिंदी ने जो दिलकश नज़ारा बनाया कि जो देखा तो बस देखता ही रह गया. आधे चांद के नीचे टिमटिमाते तारे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

चांद के साथ बिंदी वाली तस्वीर हुई वायरल

हैरान कर देने वाले खूबसूरत नज़ारे ने लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा कर दिए. देखते ही देखते चांद के माथे पर सजी बिंदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई लोगों ने तस्वीर को शेयर करते हुए धार्मिक एंगल दिया तो किसी ने एक खूबसूरत खगोलीय घटना माना, तो कुछ शेरो शायरी करने लगे. हालांकि सबके मन में एक ही सवाल था कि इसके पीछे का राज क्या है? आखिर ऐसा कैसे हुआ?

वायरल हो रही तस्वीर में ऐसा लग रहा है जैसे कोई खूबसूरत महिला आधे चांद वाली बिंदी के नीचे छोटी से बिंदी लगाई हो, जो उसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा हो.

नासा ने खोला राज

वहीं नासा ने इस खूबसूरत नज़ारे की तस्वीर शेयर करते हुए इसके पीछे का विज्ञान बताया. नासा ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से बताया कि “सूर्यास्त के बाद आज शाम चंद्रमा को एक सुंदर पतले वर्धमान के रूप में देखा गया. जिसके पास चमकता हुआ तारा असल में वीनस यानी शुक्र ग्रह है, जो चांद के ठीक नीचे लटका हुआ है. कल शाम को जितनी बार पश्चिम की ओर चंद्रमा को देखा गया हर बार शुक्र ग्रह अपनी जगह बदलता हुआ दिखाई दिया.

सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत नज़ारे को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं