ड्यूटी पर जा रहा था सुरक्षा कर्मी, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा

security personnel drowned in the drain

औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित कैमिकल उद्योग में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड के दासोमाजरा के नाले में बहने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान रणजीत (25) पुत्र अमरजीत निवासी डिगहली जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

मानपुरा: सोलन जिले के तहत औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित कैमिकल उद्योग में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड के दासोमाजरा के नाले में बहने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान रणजीत (25) पुत्र अमरजीत निवासी डिगहली जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार युवक दासोमाजरा में किराए के मकान में रहता था। वह शॉर्टकट रास्ते से होकर रोजाना की तरह रविवार को ड्यूटी के लिए जा रहा था। इस दौरान नाला क्रॉस करते हुए अचानक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया।

युवक को नाले में बहता देख आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बह गया। बता दें कि बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। जिस नाले से होकर युवक आ रहा था, वह नाला आगे बालद खड्ड से होकर सरसा नदी में जाकर मिलता है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के नाले में बहने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को भी सूचित कर दिया है।