क्रिस्मस को लेकर सोलन के होटलों में पहले बहुत सी तैयारियाँ हो जाती थी | होटल पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न पैकेज नवंबर माह में ही लगा देते थे और सोलन ,कसौली और चायल के होटल कई दिनों पहले ही बुक हो जाया करते थे | लेकिन इस बार अभी तक पर्यटक न के बराबर अपनी रुचि दिखा रहे है | यही कारण है कि नियमों की अस्थिरता की वजह से अभी तक होटलों ने भी कोई विशेष पॅकेज नहीं लगाए हैं | जिसकी वजह से लग रहा है कि इस बार क्रिस्मस पर वह चमक दमक नहीं रहेगी जो बीते वर्षों में हुआ करती थी | जिसकी वजह से होटल व्यवसायी भी परेशान दिख रहे हैं और उनका कहना है कि सरकार को जल्द नियमों के बारे में खुलासा करना चाहिए |
होटल व्यवसायी का कहना है कि कुछ दिन पहले तक व्यवसाय फिर से पटरी पर लौट आया था | पर्यटक और आम जन दोनों ही होटल में आ कर अपना मनोरंजन कर रहे थे | सभी होटल व्यसायी उम्मीद कर रहे थे कि इस बार नव वर्ष और क्रिस्मस पर व्यवसाय अच्छा हो जाएगा लेकिन अब कोरोना मामले बढ़ने की वजह से फिर से नियमों में बदलाव किया जा रहा है और पता चला है कि बाहरी राज्यों से आने वाले ग्राहकों को कोविड टैस्ट करवाना अनिवार्य होगा | जिसकी वजह से अब बुकिंग नहीं आ रही है | होटलों में पर्यटकों की संख्या बेहद कम हो गई है | उन्होंने कहा कि क्रिस्मस और नववर्ष पर होटलों में 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी ग्राहकों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है |