सबसे सुंदर होते हैं गोलाकार चेहरे वाले लोग
रिसर्च के अनुसार, चौकोर चेहरे वाले लोग अंडाकार चेहरे वाले लोगों से ज्यादा गुस्सैल और आक्रामक होते हैं। खासतौर पर पुरुषों में ये चीज ज्यादा पाई गई है। वहीं, जिन लोगों का चेहरा चौकोर होता है वे लोग बहुत ही ज्यादा तेज, फुर्तीले और महत्वकांक्षी होते हैं। ऐसे लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इतना ही नहीं ये विद्रोही रूप भी अख्तियार कर सकते हैं। ऐसे लोग बहुत आसानी से दूसरों पर अपना इंप्रेशन जमा सकते हैं और आसानी से कभी भी कंफ्यूज नहीं होते हैं।
तिकोना चेहरे वाले लोग बहुत रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं। ऐसे लोगों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है। आमतौर पर ऐसे लोग दुबले होते हैं। वहीं, अंडाकार चेहरे वाले लोग कलात्मक प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोगों की पर्सनालिटी काफी अट्रैक्टिव होती है। ये लोग सबके बीच अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं, लेकिन ये लोग सेहत के मामले में कमजोर होते हैं और जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। हालांकि, ऐसे लोगों में लीडरशिप क्वालिटी ज्यादा होती हैं। वहीं, गोलाकार चेहरे वाले लोग बहुत ही भावुक स्वभाव के होते हैं। ये लोग अपने चाहने वालों के लिए सब कुछ करने के लिए तत्पर रहते हैं। गोलाकार चेहरे वाले लोगों को सबसे ज्यादा खूबसूरत माना जाता है।