पिछले दिनों खेत में काम कर रही अपनी मां से मिलने वाले DSP आपको याद होंगे. मां-बेटे की खूबसूरत मुलाकात और प्यारी बातचीत ने लोगों का दिल जीत लिया था. दरअसल, वीडियो में दिखाई देने वाले DSP कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले संतोष पटेल थे. अब उन्होंने अपनी शादी का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.
दुल्हन को कराई थी साइकिल की सवारी
दरअसल, DSP संतोष पटेल की शादी 29 नवंबर 2021 को हुई थीं. संतोष पटेल पन्ना जिले के अजयगढ़ के देवगांव के रहने वाले हैं. शादी में देवी पूजन के लिए संतोष अपनी दुल्हनियां को साइकिल पर बैठाकर निकले थे. मंदिर में देवी पूजन के बाद उनकी शादी संपन्न हुई थी. उन्होंने बहुत ही सादगी के साथ शादी रचाई थी.
नवभारत की एक खबर के मुताबिक, डीएसपी संतोष पटेल अपनी शादी के बारे में बताते हैं, “2021 में मैं से हम में बदला था. सिंगल से डबल हुआ था. मेरे अम्मा-भैय्या और रोशनी के माता-पिता ने समाजिक रीति -रिवाज से विवाह के बंधन में बांधकर एक नए परिवार का सृजन किया था. शादी में राम विवाह की बुंदेली परंपराओं का 100 प्रतिशत पालन किया गया था. हमें अपनी पैरेंट्स और दोस्तों की ढेर सारी बधाई और दुआएं मिली थीं.”
डीएसपी को कैसे आया साइकिल का आइडिया?
संतोष पटेल बताया कि दरअसल, साल 2007 में दादी और 2014 में मेरे दादा जी का स्वर्गवास हो गया था. हमारा घर जंगल किनारे है. जिसकी वजह से उनका अंतिम संस्कार जंगल की जमीन पर किया गया था. वहीं देवी-देवता के पूजने के लिए भी गाड़ी से नहीं जा सकते थे पैदल ही जाना था. ऐसे में मैंने सोचा ऐसा कौन सा साधन है जिससे वहां अपनी दुल्हन के साथ जा सकते हैं. तब मेरे दिमाग में साइकिल का ख्याल आया.
डीएसपी ने देवी पूजा और बुजर्गों की समाधि पर आशीर्वाद लेने जाने के लिए एक साइकिल को अच्छी तरह से सजाया धजाया. फिर उस पर अपनी पत्नी रोशनी पटेल को बैठाकर चल दिए थे. जिसके बाद जंगल में उनकी दुल्हन को साइकिल से ले जाने वाली उनकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया था.