एक शख्स ने अपनी पैंट में ज़िन्दा सांप, छिपकलियां और अन्य जीव छिपाए और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (United States of America) में घुसने की कोशिश की. अधिकारियों ने बीते बुधवार को जानकारी दी कि ये शख्स 750,000 डॉलर (लगभग 5.9 करोड़) के स्मगलिंग रिंग का सदस्य है
1700 जानवरों की तस्करी कर चुका है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होज़े मैनुअल परेज़ (Jose Manuel Perez) तस्करी रिंग का मास्टरमाइंड था. दक्षिण कैलिफ़ोर्निया स्थित घर से ही उसने 6 साल की स्कीम बनाई. इस स्कीम के तहत मेक्सिको और हॉन्ग कॉन्ग से अमेरिका में अब तक 1700 जीवों की तस्करी हो चुकी है.
परेज़ ने बताया कि उसने खच्चरों की मदद से जीव-जन्तुओं की स्मगलिंग की और कई बार खुद ही जीवों को बॉर्डर पार करवाया.
करोड़ों के जीव-जन्तुओं की तस्करी
परेज़ ने जिन जीव-जन्तुओं की तस्करी की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में उनकी कीमत करोड़ों में है. उसने Yucatan Box Turtles, मेक्सिकन बॉक्स टर्टल, मगरमच्छ के बच्चे, मेक्सिन बियर्डेड लिज़र्ड्स आदि जीवों की तस्करी की और अमेरिका में कई क्लाइंट्स को करोड़ों में बेचे.
पैंट में सांप छिपाकर बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश
सालों तक परेज़ जीव-जन्तुओं की तस्करी करके कमाई करता रहा. मार्च 2022 में उसका भांडा फूटा. वो मेक्सिको से ड्राइव करके अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसने अपने पैंट में 60 से अधिक ज़िन्दा सांप, छिपकलियां और अन्य जीव छिपा रखे थे.
परेज़ ने कपड़ों में एरबोरियल एलिगेटर लिज़र्ड, Isthmian Dwar Boa सांप जैसे जीव छिपाए थे. ये सांप रंग बदलता है और इसकी आंखों से खून भी निकलता है. तस्करी के दौरान 3 जीवों की मौत भी हो गई.
जून 2022 में थाई एयरपोर्ट पर दो भारतीय महिलाएं 100 ज़िन्दा जीवों की तस्करी करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. ये महिलाएं सांप, आर्माडिलो, साही जैसे 100 जीव बैंकॉक से चेन्नई लाने की कोशिश में थीं. अधिकारियों का कहना था कि इन जीवों की ब्रीडिंग थाईलैंड में ही हुई होगी. थाईलैंड से तस्कर अकसर आस-पास के देशों में तस्करी करते हैं. महिलाएं अपने बैग में ही 20 सांप, 35 टर्टल, 50 गिरगिट, 2 आर्माडिलो, 2 साही छिपाकर ले जा रही थीं.