चिड़ियाघर से भाग कर दुनिया देखने निकला सांप, एक हफ्ते बाद वापस लौटा जहरीला किंग कोबरा

Jungle News Snake: स्वीडन के चिड़ियाघर से एक सांप अचानक से भाग निकला। ये सांप सबसे जहरीला किंग कोबरा था। इस सांप के भागने की खबर जैसे ही सामने आई तो हड़कंप मच गया। एक हफ्ते तक खोजबीन की गई लेकिन इस सांप को नहीं पकड़ा जा सका। अब ये सांप अपने आप वापस लौट आया है।

jungle news in hindi king cobra escapes from zoo return after one week in terrarium
चिड़ियाघर से भाग कर दुनिया देखने निकला सांप, एक हफ्ते बाद वापस लौटा जहरीला किंग कोबरा

स्वीडन के चिड़िया घर से भागा एक किंग कोबरा अपने आप वापस लौट आया है। एक हफ्ते पहले स्वीडिश चिड़ियाघर से 2.2 मीटर का जहरीला किंग कोबरा जिसका नाम सर वास या हौदिनी (Sir Hiss) था, भाग गया था। स्कैन्सन एक्वेरियम के CEO जोनास वाह्लस्ट्रॉम ने स्वीडिश पब्लिक ब्रॉडकास्टर एसटीवी को बताया, ‘सर वास अपने टेरारियम में रेंगते हुए वापस आ गया है।’

​22 अक्टूबर को भागा था सांप

22-

ये सांप 22 अक्टूबर को एक्वेरियम में अपने कांच के बाड़े की छत से रोशनी वाले हिस्से से निकल गया था। जहां इस सांप को रखा जाता है वह स्टॉकहोम के जिर्गडन द्वीप पर बने चिड़ियाघर के ओपन एयर संग्रहालय का हिस्सा है। एक्स-रे मशीनों के साथ गहन खोज की गई। जहां पाया गया कि ये दो दीवारों के बीच इन्सुलेशन में छिपा है। उसे पकड़ने के लिए दीवार में छेद किया गया, लेकिन कोबरा एक्स रे कैमरों की नजर से बच निकला।

ठंड से हो जाती मौत

अब सर हिस ने अपनी स्वतंत्रता को छोड़ते हुए टेरारियम में लौटने का फैसला किया है। वाह्लस्ट्रॉम ने कहा, ‘हमें लगता है कि दीवारों में छेद हौदिनी के लिए तनावपूर्ण था, जिसके बाद उसने अपने घर लौटने का फैसला किया।’ पार्क का कहना है कि सांप अगर इमारत के बाहर निकल गया होता तो वह ठंडी जलवायु में जिंदा नहीं रह पाता।

घातक होते हैं किंग कोबरा

किंग कोबरा 5.5 मीटर तक लंबे हो सकते हैं। ये प्रमुख रूप से भारत में पाए जाते हैं। इनका विष बेहद घातक न्यूरोटॉक्सिन है। अगर इंसान या किसी जानवर के शरीर में इनका जहर जाए तो तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है। ठंठ के मौसम में ये सांप अपने बिल में छिपे होते हैं, क्योंकि इनका खून ठंडा होता है।