Mulayam Singh Yadav News: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 11वें दिन शुद्धिकरण हवन और शांति यज्ञ होगा। फिर इसके बाद अस्थियों को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार और प्रयागराज में ले जाया जाएगा। सैफई गांव में काफी पहले ही तेरहवीं की रस्म का प्रचलन इसलिए बंद कर दिया गया था क्योंकि इससे आर्थिक बोझ बढ़ता है।
इटावा:मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ‘धरतीपुत्र’ कहे जाते थे। वह जीवन भर समाजवाद का झंडा लेकर आगे बढ़े। किसानों, मजदूरों, गरीबों के हित की बातें करते रहे। निधन हुआ तो हजारों लोग नम आंखों से अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गए। इटावा जिले के उनके पैतृक गांव सैफई में एक अनोखी परम्परा चली आ रही है, जो कि नेताजी के समाजवादी सिद्धांतों को ही पुष्ट करती है।
दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन और फिर अंतिम संस्कार के बाद तेरहवीं नहीं होगी। हिंदू धर्म की मान्यताओं और परम्पराओं के अनुसार दसवीं और तेरहवीं संस्कार किया जाता है। इस दिन ब्राह्मणों के साथ ही परिचितों, रिश्तेदारों, गांव के लोगों को भोजन कराने की परम्परा होती है। लेकिन सैफई गांव में काफी पहले ही यह प्रचलन इसलिए बंद कर दिया गया था क्योंकि इससे आर्थिक बोझ बढ़ता है।
सैफई में क्यों नहीं होती तेरहवीं?
सैफई के ग्रामीणों के अनुसार मौत के बाद एक तो परिजन वैसे ही शोकाकुल होते हैं। ऐसे में भोज का आयोजन कर आर्थिक बोझ डालना उचित नहीं। अगर गांव में कोई बड़ा या संपन्न आदमी भोज करेगा तो फिर गरीबों पर भी ऐसा करने का भार पड़ेगा। इस वजह से सैफई में अमीर या गरीब कोई भी तेरहवीं भोज का आयोजन नहीं करता है।
11वें दिन होगा शुद्धिकरण यज्ञ
मुलायम सिंह यादव का 11वें दिन शुद्धिकरण हवन और शांति यज्ञ होगा और फिर इसके बाद अस्थियों को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार और प्रयागराज में ले जाया जाएगा। 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन के बाद मृत शरीर को सैफई लाया गया और यहीं पर अंतिम संस्कार हुआ। इसके बाद अखिलेश, शिवपाल, प्रतीक, धर्मेंद्र सहित परिवार के पुरुषों ने बाल छिलवा लिया था।
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के सम्मान में सपा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश भर के पदाधिकारियों को एक निर्देश भी जारी किया गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का बीते दिनों निधन हो गया था।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत सभी नेता-कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से हम सभी दुखी है। शोकाकुल कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से निवेदन है कि सपा की तरफ से 21 अक्टूबर को नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किये जाएं।