राजधानी शिमला से जोड़ने वाली सोलन-मीनस सड़क 13 दिन बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई।

#राजधानी शिमला से जोड़ने वाली सोलन-मीनस सड़क 13 दिन बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई।*

सोलन-मीनस सड़क को बहाल करने में जुटी मशीनरी। संवाद

सोलन-मीनस सड़क को बहाल करने में जुटी मशीनरी

हरिपुरधार (सिरमौर)। शिलाई, रेणुका और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों को राजधानी शिमला से जोड़ने वाली सोलन-मीनस सड़क 13 दिन बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई। सड़क को खोलने में हो रही देरी के चलते विभाग की खूब फजीयत हो रही है तो लोगों में भी विभाग के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है।

दरअसल, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग का आपसी तालमेल न होने से सड़क खोलने का कार्य समय पर शुरू नहीं हो सका। इसका खामियाजा क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि क्षेत्र के अधिकतर संपर्क मार्ग जो भारी बारिश के कारण बंद हुए थे उन्हें तो विभाग ने खोल दिया लेकिन मुख्य सड़क को बहाल करने में लगातार देरी हो रही है।

बता दें कि 25 सितंबर को सोलन-मीनस मार्ग गुमराह के समीप भारी भूस्खलन से बंद हो गया था, जहां 100 मीटर सड़क का नामोनिशान तक मिट गया था।
इस मुख्य सड़क के बंद होने से शिमला, सोलन, नाहन समेत अन्य रूटों पर चलने वाली दर्जनभर बसों के रूट पिछले 13 दिनों से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को बीच में टैक्सियों से महंगा सफर करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। मुख्य सड़क के बंद होने से क्षेत्र के किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। किसानों की फसलें खेतों में ही सड़ने लगी हैं। स्कूली बच्चों को 8 से 10 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर ही तय करना पड़ रहा है। कनिष्ठ अभियंता लाल सिंह ने बताया कि सोलन-मीनस सड़क खोलने के लिए दो एलएनटी मशीनों को लगाया गया है। जल्द ही सड़क पर यातायात बहाल होगा।
…….
रोनहाट-तांदियो सड़क भी 13 दिन से बंद
उपतहसील रोनहाट के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला रोनहाट-रास्त-मानल-तांदियों मार्ग भी 13 दिन से बंद है। इस सड़क के बंद होने से तीन बसों के रूट प्रभावित हो रहे हैं। लिहाजा, लोगों को जरूरी कामकाज के सिलसिले में 10 से 15 किलोमीटर पैदल चल कर रोनहाट पहुंचना पड़ रहा है।
…..
विधायक, प्रशासन के पास लोगों के लिए समय नहीं : नाथूराम
रोनहाट (सिरमौर)। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के राज्य प्रमुख नाथूराम चौहान ने सोलन-मीनस सड़क पर आवाजाही शुरू नहीं होने पर सरकार और प्रशासन को खरी खोटी सुनाई है।

उन्होेंने कहा कि स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों के पास लोगों की समस्या का समाधान करने का समय नहीं है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के होर्डिंग लगाकर बंद सड़कें दुरुस्त नहीं होंगी। इन दिनों क्षेत्र में टमाटर का सीजन चरम पर है लेकिन किसानों को सैकड़ों किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके |