नगर निगम शहर के विकास के लिए बड़ी बड़ी बातें तो कर रही है परंतु सईदी विकास होता दिखाई नहीं दे रहा है। लाखों रुपए की लागत से सोलन के गंज बाजार में एक स्टेज का निर्माण किया गया था। परंतु उस स्टेज का आज तक किसी भी धार्मिक सांस्कृतिक राजनैतिक कार्यक्रम में उस स्टेज का उपयोग नहीं किया गया। उस स्टेज का निर्माण जनता के टैक्स के पैसे की बरबादी के लिए ही किया गया है । लाखों की लागत से बना स्टेज अब टूटने भी लगा है।
भाजपा मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता का कहना है कि नगर निगम शहर के जवाहर पार्क में टैंक के ऊपर ओपन एयर थिएटर बनाने की बात कर रही है । मुकेश गुप्ता का कहना है नगर निगम द्वारा पहले ही गंज बाजार में स्टेज का निर्माण किया गया था उसी स्टेज पर निगम ओपन एयर थिएटर का निर्माण कर सकती है जिसमे पैसे की बरबादी को भी रोका जा सकता है। गंज बाजार शहर के बीचों बीच होने की वजह से अगर वहा ओपन एयर थिएटर का निर्माण किया जाए तो वो लोगो के आकर्षण का केंद्र बनेगा।