पाकिस्तान पर जीत के हीरो हार्दिक पंड्या के स्टारडम ने छुआ आसमान, रातों रात ब्रैंड वैल्यू में कई गुना उछाल

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के महामुकाबले में भारत का परचम बुलंद करने वाले हार्दिक पंड्या एंडोर्समेंट की पिच पर भी खूब कमाल कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद उनकी ब्रैंड वैल्यू कई गुना बढ़ गई है।

hardik_pandya

 

यूं ही नहीं कहा जाता है कि पाकिस्तान के खिलाफ विनिंग प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी भारत का सबसे बड़ा हीरो होता है। हार्दिक पंड्या को ही देख लीजिए। एशिया कप कके महामुकाबले में छक्का लगाकर भारत के विजय का पताका फहराने वाले हार्दिक पंड्या को कर्मिशियल पिच पर हिट हो गए हैं। मैच में जीत के बाद ही कई बड़े ब्रैंड उन्हें साइन करने के लिए लाइन में लग गए हैं तो सोशल मीडिया पोस्ट की फीस में भी बढ़ोतरी हुई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पांड्या के ब्रैंड मैनेजर RISE स्पोर्ट्स की ओर से कहा गया, ‘पिछले कुछ दिनों में 6-7 से ज्यादा ब्रैंड भारतीय ऑलराउंडर को साइन करने के लिए लाइन में लगे हैं।’ पंड्या की एंडोर्समेंट फीस भी आसमान छू रही है। वह अब लगभग 2 करोड़ रुपये एक दिन की फीस के रूप में चार्ज कर रहे हैं।


30-40% बढ़ी ब्रैंड वैल्यू
रिपोर्ट के अनुसार, उनकी ब्रैंड वैल्यू 30-40% बढ़ी है। स्टारडम का आलम है कि ब्रैंड एंडोर्समेंट फीस के रूप में कंपनियां लगभग 2 करोड़ प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट कर रही हैं। वह हर ब्रैंड के लिए 2 दिनों का समय लेते हैं, जिससे प्रति ब्रैंड कम से कम 4 करोड़ उन्हें मिलते हैं। हार्दिक फिलहाल लगभग 8-10 ब्रैंड्स को एंडोर्स करते हैं और आने वाले दिनों में 5-6 और घोषणाएं की जाएंगी।

सोशल पोस्ट पर एक फीस के लेते हैं 40 लाख
हार्दिक द्वारा सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रचार की फीस लगभग 40 लाख प्रति रुपये प्रति पोस्ट है। पंड्या अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सक्रिय भारतीय क्रिकेटर भी हैं।


हार्दिक पंड्या ब्रैंड एंडोर्समेंट
पंड्या को सोमवार को मेन्स लाइफस्टाइल ब्रैंड और विलेन का ब्रैंड एंबेसडर घोषित किया गया। आईपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताब जितवाने वाले कप्तान की ब्रैंड वैल्यू और भी बढ़ने की उम्मीद है। उनके मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन ने भारतीय एंडोर्समेंट की दुनिया में और भी महशूर कर दिया है। उनके पास फिलहाल boAT, मॉन्स्टर एनर्जी, गल्फ ऑयल और ड्रीम 11 सहित कई कंपनियां हैं।

IND vs PAK: हार्दिक के मुरीद हुए भुवनेश्वर कुमार, अपने प्रदर्शन पर कही यह बात