After walking 8 km, Kuldeep Singh Rathore took a jibe at BJP

प्रदेश कांग्रेस ने दो अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बुलाई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा ।

केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में होने वाले चारों उपचुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई हलचल जहां एक ओर भाजपा ने बीते कल चुनावों की समीक्षा के लिए शिमला के पीटरहॉफ बुलाई थी अहम बैठक वही अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस 2 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे कॉल राजीव भवन शिमला में चुनाव समिति की बैठक का करेगी आयोजन बैठक में मुख्य तौर पर कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त रहेंगे उपस्थित । इस बैठक में जहां एक और प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे चारों उप चुनावों को लेकर विपक्षी दल बनाएगा रणनीति ।

वही सबसे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 2 अक्टूबर को 11:00 बजे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राजीव भवन शिमला में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है । इस बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर , नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री , कांग्रेस विधायक की आशा कुमारी , कांग्रेस वरिष्ठ नेता गुरमुख सिंह बाली , कांग्रेस वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा अन्य चुनाव समिति के सदस्य बैठक में रहेंगे मौजूद । वही कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि इस बैठक में जहां मंडी लोकसभा उपचुनाव तथा तीन विधानसभा उपचुनाव सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा चर्चा के उपरांत तय किए गए नामों का प्रस्ताव अखिल भारतीय कांग्रेस चुनाव समिति को भेजा जाएगा प्रस्ताव तथा दिल्ली हाईकमान प्रस्ताव पर अंतिम मोहर लगाकर प्रत्याशियों का करेगी ऐलान । वही कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार कुलदीप ने कहा कि बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी , लाचार कानून व्यवस्था , सेब के गिरती कीमतों के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी कांग्रेस ।