सुंदरनगर, 27 अगस्त : सराज विधानसभा क्षेत्र में खोले गए लोक निर्माण विभाग के सर्कल कार्यालय जंजैहली में विभाग के गोहर डिवीजन को जोड़ने के निर्णय के खिलाफ नाचन कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।
मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने धनोटू में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि मंडी सर्कल के अधीन आने वाले लोक निर्माण विभाग गोहर मंडल को जंजैहली सर्कल में जोड़ने का कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में विरोध करती है।
अगर शीघ्र ही यह अधिसूचना रद्द नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी को मजबूर होकर दफ्तरों की अदला-बदली करने वाली सरकार के खिलाफ आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा। ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि गोहर से जंजैहली तक का सफर मंडी और गोहर से भी 2 गुना ज्यादा हो जाएगा। इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इसी तरह से सुकेत वन मंडल के अधीन आने वाली जयदेवी रेंज को भी गोहर वन मंडल के अधीन लाने का भी कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में विरोध करते हुए जोरदार निंदा की है। वर्तमान की जयराम ठाकुर की सरकार ने अपने कार्यकाल नाचन विधानसभा क्षेत्र में दफ्तरों की अदला-बदली करने में ही बता दिए हैं और स्थानीय विधायक भी हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं।